आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

ITI me kitne subject hote hai: आईटीआई हमारे देश में काफी जाना माना संस्‍थान है। इसे आमतौर पर लोग दसवीं के बाद ही करने लगते हैं। क्‍योंकि वो लोग किताबी ज्ञान के साथ हमेशा कौशल से भरे रहना चाहते हैं। ताकि उन्‍हें जल्‍दी से जल्‍दी रोजगार मिल सके।

लेकिन यदि आपको अभी तक नहीं पता है कि आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं। साथ ही आईटीआई करने के कुछ खास फायदे।

आईटीआई क्‍या होती है?

आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि आईटीआई क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें आईटीआई की फुल फार्म  Industrial Training Institute (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) होती है। नाम से स्‍पष्‍ट है कि आईटीआई कुछ इस तरह की पढ़ाई होती है जिसके अंदर इडस्‍ट्री से जुड़ी पढ़ाई होती है।

यदि हम आईटीआई में पढ़ाई की बात करें तो इसके अंदर अनेकों तरह के डिप्‍लोमा कार्स करवाए जाते हैं। साथ ही वर्तमान में कई जगह सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाए जाते हैं। इस तरह के कोर्स का खास मतलब ये होता है कि कम समय में युवाओं को ऐसी शिक्षा देना जिससे उनके अंदर काम करने का हुनर आ सके। साथ ही कम समय में वो रोजगार करने के योग्य हो सकें।

आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

ITI करने के फायदे

  • ITI करने का सबसे पहला फायदा यही होता है कि यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसके अंदर योग्यता केवल दसवीं या बारहंवी मांगी जाती है। इसलिए इसे हर आदमी आसानी से कर सकता है।
  • आज देश के लगभग हर जिले में ITI खुल चुकी है। इसलिए इसे करने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होता है।
  • ITI के अंदर जो भी कोर्स होते हैं उनकी फीस बेहद कम रखी जाती है। इसलिए इसे गरीब छात्र भी आसानी से कर सकता है।
  • ITI में आज भी केवल कागजी शिक्षा नहीं दी जाती है। वहां हमेशा काम करना सिखाया जाता है। जिससे युवाओं को रोजगार तलाशने में बेहद आसानी रहती है।
  • ITI के सभी कोर्स एक से लेकर दो साल तक होते हैं। इसलिए इसे करने में समय भी बेहद कम लगता है। जबकि यदि आप डिग्री की तरफ जाते हैं तो उसके लिए कम से कम 3 या 5 पांच साल लगाने होंगे।

आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं। इसका कोई स्‍पष्‍ट जवाब तो नहीं है। क्‍योंकि आईटीआई में हर ट्रेड के हिसाब से अलग अलग सब्‍जेक्‍ट होते हैं। लेकिन यहां हम आपको उन सब्‍जेक्‍ट के बारे में अवश्‍य जानकारी देंगे। जो कि आमतौर पर हर ट्रेड में देखने को मिलते हैं।

थ्‍योरी

आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं इस सवाल का जवाब यदि हम दें तो इसमें सबसे पहला सब्‍जेक्‍ट थ्‍योरी (Theory) का होता है। थ्‍योरी का मतलब होता है कि आप जिस ट्रेड से आईटीआई करने जा रहे हैं। उसके बारे में जानकारी।

जैसे कि आपने Electric ट्रेड ले ली तो आपको थ्‍योरी के अंदर बिजली और उससे चलने वाले तमाम उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। किसी भी ट्रेड में यह सबसे अहम विषय होता है। क्‍योंकि इस विषय को पढ़कर ही कोई अपनी ट्रेड के बारे में अच्‍छे से जान और समझ सकता है।

प्रैक्‍टिक्‍ल

थ्‍योरी के बाद यदि बात करें कि आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो इसका जवाब है प्रैक्टिकल। किसी भी छात्र के लिए थ्‍योरी के बाद प्रैक्टिकल भी काफी अहम सब्‍जेक्‍ट होता है। इसके अंदर उसे जानकारी दी जाती है कि वह जिस ट्रेड से आईटीआई का कोर्स कर रहा है। उसके अदंर किस तरह से काम होता है।

यानि यदि कोई छात्र Electric ट्रेड से आईटीआई कर रहा है। तो इस विषय के अंदर उसे जानकारी दी जाती है। कि कैसे घर की फिटिंग की जा सकती है। साथ ही बिजली के उपकरण कैसे ठीक किए जा सकते हैं। कहने का मतलब ये है कि थ्‍योरी के अंदर तो केवल किताबी ज्ञान दिया जाता है। जबकि यदि हम प्रैक्टिकल की बात करें तो इसके अंदर उसी काम को करके दिखाया जाात है। जिससे छात्र उसे पूरी तरह से सीख सके।

गणित और साइंस

आईटीआई की ऐसी ट्रेड होती हैं जिनके अंदर गणित और साइंस  विषय भी होते हैं। ताकि छात्रों को हिसाब किताब और विज्ञान की जानकारी भी हो सके। लेकिन यह हर ट्रेड में नहीं होता है। क्‍योंकि आईटीआई के अदंर बहुत सारी ट्रेड ऐसी भी होती हैं। जिनके अंदर ज्ञान की बजाय लोगों को काम करना सिखाया जाता है।

ITI के अंदर प्रमुख ट्रेड

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आईटीआई के अंदर कौन कौन सी प्रमुख ट्रेड होती हैं। जिनसे आप समझ सकते हैं‍ कि इसके अंदर प्रमुख रूप से आपको किस तरह का सब्‍जेक्‍ट देखने को मिलेगा।

Electrician

यह आईटीआई की काफी मशहूर ट्रेड है। इसके अंदर आपको बिजली और उससे चलने वाले उपकरणों की जानकारी दी जाती है। यदि आप यह ट्रेड लेते हैं तो आपको बिजली के बारे में थ्‍योरी और प्रैक्टिकल के रूप में पढ़ना होगा। आमतौर पर माना जाता है कि यदि आपके दसवीं बारहंवी में काफी अच्‍छे नंबर हैं तभी इस ट्रेड के अंदर आपका नंबर पड़ेगा।

Machinist

आईटीआई के अंदर यह भी काफी अच्‍छी ट्रेड है। यदि आप इसे लेते हैं तो इसके अदंर आपको मशीनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए इस ट्रेड के अंदर आपको मशीन के बारे में थ्‍योरी में भी पढ़ना होगा और प्रैक्टिकल के रूप में आपको मशीनों को खोलना और बांधना सिखाया जाएगा। जिससे आप आगे चलकर ये काम कर सकें।

Refrigeration And Air Conditioner Mechanic

एसी और फ्रिज की मांग लगातार गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ती ही जा रही है। यदि आप आईटीआई में यह ट्रेड लेते हैं ता आपको एसी और फ्रिज के बारे में मुख्‍य विषय के रूप में पढ़ना होगा। ताकि आप आगे चलकर इस तरह की चीजों को ठीक कर सकें और नौकरी पा सकें।

बढ़ई

बढ़ई का काम घरों और दीवारों पर लगने वाले खिड़की दरवाजे लगाने का काम होता है। बढ़ई की यह ट्रेड लगभग आपको हर आईटीआई में देखने को मिल जाएगी। इसलिए यदि आप यह ट्रेड लेते हैं तो आपको बढ़ई के बारे में मुख्‍य विषय के रूप में पढ़ना होगा। ताकि आपको बढ़ई का काम आ सके।

Plumber

घरों में पानी और पाइप की फिटिंग करने वाले आदमी को प्‍लम्‍बर कहा जाता है। इसके अलावा प्‍लम्‍बर सीवर की पाइपों को लगाने का काम भी करता है। इसलिए यदि आपको आगे चलकर पलम्‍बर बनना है तो आपको इस ट्रेड के अंदर मुख्‍य विषय के रूप में पलम्‍बर को पढ़ना होगा।

Wireman

वायरमैन उसे कहा जाता है। जो कि घर और सड़कों पर वायरिंग करने का काम करता है। इसके अंदर आपको बताया जाता है कि बिजली की तारों को लगाते समय किन चीजों का ध्‍यान रखना होता है। साथ ही तारों को कैसे जोड़ा जाता है। इस ट्रेड के अंदर वायर के बारे में आपको मुख्‍य विषय के रूप में पढ़ना होगा।

Velder

लोहे की चीजों पर आपने कई जगह वेल्डिंग होते देखी होगी। आईटीआई की इस ट्रेड के अंदर आपको यही चीज सिखाई जाती है। जिससे आप आगे चलकर आसानी से वैल्‍डिंग करने का काम कर सकते हैं। यदि आप यह ट्रेड लेते हैं तो आपको वेल्‍डर मुख्‍य विषय के रूप में पढ़ना होगा।

Watch And Clock Mechanic

आईटीआई की इस ट्रेड के अंदर आपको घडी ठीक करना और घड़ी के बारे में जानकारी दी जाती है। इसका मतलब ये हुआ कि आप यदि यह ट्रेड लेते हैं तो आपको घड़ी के बारे में मुख्‍य विषय के रूप में पढ़ना होगा। ताकि आप आगे चलकर घड़ी को सही करने का काम कर सकें। हालांकि, समय को देखते हुए इस ट्रेड की मांग काफी कम हो गई है।

Radio And Television Mechanic

यदि आप आईटीआई की यह ट्रेड लेते हैं तो आपको रेडियो और टीवी के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अंदर आपको मुख्‍य विषय के तौर पर रेडियो और टीवी को रखा जाता है। जिसमें उसे ठीक करने के बारे में बताया जाता है।

Diesel Mechanic

जैसा कि इसमें नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि यह डीजल मैकेनिक का कोर्स है। इसके अंदर आपको डीजल से चलने वाले तमाम इंजनों के बारे में जानकारी दी जाती है। जैसे कि वह काम कैसे करता है। साथ ही वह ठीक कैसे किया जा सकता है। इसमें डीजल इंजन आपके थ्‍योरी और प्रैक्टिकल के रूप में काफी अच्‍छ‍े से जानकारी दी जाती है।

सिलाई बुनाई

आईटीआई में यह ट्रेड लड़कियां काफी उत्‍साह से करती हैं। लेकिन अब इसे पुरूष भी करते हैं। इसके अंदर आपको थ्‍योरी और प्रैक्टिकल के रूप में सिलाई कढ़ाई और बुनाई के बारे में जानकारी दी जाती है। जिससे आप आगे चलकर इस काम को काफी अच्‍छे तरीके से पूरा कर सकें। लड़कियों के लिए इस ट्रेड में काफी उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के तौर पर देखा जाता है।

Auto Mobile

सड़क पर चलने वाले गाड़ी मोटर को ठीक करने वाली ट्रेड को ऑटोमोबाइल कहा जाता है। इसके अदंर आपको गाडि़यों के वाहनों को ठीक करना और चलाना सिखाया जाता है। इसलिए यह ट्रेड यदि आप लेते हैं तो आपको थ्‍योरी और प्रैक्टिकल के रूप में ऑटोमोबाइल विषय पढ़ना होता है।

FAQ

आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
 

आईटीआई में सामान्‍यत: 4 से 5 सब्‍जेक्‍ट होते हैं। जो कि कई बार ट्रेड के हिसाब से बदलते रहते हैं।

आईटीआई में सबसे जरूरी विषय कौन सा होता है?

आईटीआई में सबसे जरूरी विषय थ्‍योरी और प्रैक्‍टिकल होता है। इस विषय के अंदर संबधित ट्रेड से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है।

आईटीआई कितने साल में पूरी होती है?

आईटीआई एक डिप्‍लोमा कोर्स है। इसलिए आईटीआई के सभी कोर्स की अवधि 1 से लेकर 2 साल तक होती है।

आईटीआई के किसी विषय में फेल हो जाने पर क्‍या होगा?

यदि कोई छात्र आईटीआई के किसी भी विषय में फेल हो जाता है तो उसे वो पेपर दोबारा देना होता है। हालांकि, दोबारा देने के मौकों की सीमित संख्‍या होती है। यदि वह उनमें भी पास नहीं हो पाता है तो वह पूरी तरह से फेल माना जाता है।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं। इसे जानने के बाद समझ सकते हैं कि आईटीआई के अदंर सबसे अहम आपकी ट्रेड से जुड़ा विषय ही होता है। क्‍योंकि अंत में आगे चलकर आपके काम वही विषय आने वाला है। लेकिन आईटीआई (ITI) में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसका स्‍पष्‍ट जवाब तभी मिलेगा जब आप आईटीआई में ट्रेड का चयन कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें:

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment