Kisi bhi number ki call detail kaise nikale: कई बार हमारे जहन में ये सवाल आता है कि किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें। क्योंकि कई हमें कॉल डिटेल निकलवाने की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन हमें जानकारी ना होने की वजह से हम काफी परेशान होते हैं। लेकिन फिर भी कॉल डिटेल नहीं निकलवा पाते हैं।
ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।
कॉल डिटेल क्या होती है?
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें इससे जुड़ी जानकारी हम आपको दें उससे पहले आइए हम आपको एक बार जानकारी दें कि कॉल डिटेल क्या होती है। तो हम आपको बता दें कि इसे अंग्रेजी में Call Logs कहा जाता है।
इसके अंदर उस नंबर की जानकारी शामिल होती है कि इस नंबर से कब कहां कॉल की गई थी। साथ ही कब कहां से कॉल आई थी। जिससे आप उस नंबर की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। साथ ही उसका प्रयोग भी कर सकते हैं।
कॉल डिटेल कितने महीने पुरानी निकलवा सकते हैं?
यदि हम इस बात की बात करें कि कॉल डिटेल कितने महीने तक निकलवा सकते हैं। तो इसमें हर कंपनी एक जैसा नियम अपनाती है। इसके अंदर आपको कुल 6 महीने (180 Days) तक की कॉल डिटेल दी जाती है। यदि आप इससे ज्यादा कॉल डिटेल चाहते हैं तो आपको कोर्ट या पुलिस के आदेश पर ही देखने को दी जाती है।
जबकि छह महीने की कॉल डिटेल के लिए आपको केवल उस नंबर का ID Proof दिखाना होगा। जिसके आधार पर उस नंबर की कंपनी की तरफ से आपको उसकी सारी कॉल डिटेल दे दी जाएगी। जो कि पीडीएफ (PDF) के रूप में होगी।
कॉल डिटेल कब निकलवानी चाहिए?
- कॉल डिटेल हमें तब निकलवानी पड़ती है जब हमारा कोई नंबर गुम हो गया होता है और पता चलता है कि उससे बाद में बातचीत की गई थी।
- जब हमें अपने घर के किसी नंबर पर शक हो कि इस नंबर से बिना जानकारी के बातचीत की जा रही है।
- जब हमारे ही नंबर से होने वाली बातचीत की हमें जानकारी चाहिए हो तब हमें कॉल डिटेल निकलवाने की जरूरत पड़ती है।
- कई बार कोर्ट या पुलिस के किसी मामले में खुद का पक्ष रखने के लिए आपको कॉल डिटेल निकलवाने की जरूरत पड़ती है।
- कई बार पति पत्नी या दो दोस्त एक दूसरे के ऊपर शक करने लगते हैं, तो हमें शक को दूर करने के लिए कॉल डिटेल निकलवानी पड़ती है।
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें। इसमें हम आपको कई तरीके बताएंगे। आप उन तरीकों की मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकलवा सकते हैं और देख सकते हैं।
Official App की मदद से
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें में सबसे पहला तरीका ये है कि आप जिस कंपनी का नंबर प्रयोग करते हैं उसकी ऑफिशियल एप्लीकेशन पर जाएं। जो कि आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा। वहां आप अपने नंबर से रजिस्टर करें। इसके बाद वहां आपको अपने नंबर से जुड़ी कई सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इस तरह से आप उसमें देख सकते हैं कि आपके नंबर से कब और किससे बातचीत की गई थी। हालांकि, हर कंपनी की तरफ से यह सुविधा नहीं दी जाती है। इसलिए आप जिस कंपनी का नंबर चला रहे हैं, एक बार उससे चेक अवश्य कर लें।
कस्टमर केयर की मदद से
इसके बाद किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें में कस्टमर केयर (Customer Care) का नंबर आता है। आपको अपने फोन से कस्टमर केयर को फोन करना होगा। और उसे बताना होगा कि आपको इस नंबर का सारी कॉल डिटेल निकलवानी है। इसके बाद आपको वो एक छोटी सी प्रक्रिया बताएगा। जो कि आपके ईमेल रजिस्ट्रेशन के लिए होगी।
आप उसके बाद दोबारा से कस्टमर केयर को कॉल करेंगे तो वो आपकी रजिस्टर ईमेल पर पिछले छह महीने की कॉल डिटेल भेज देगा। जिसमें आप देख सकते हैं कि इस नंबर से कब और किससे बातचीत की गई थी। साथ ही उसे अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं।
कंपनी के केयर में जाकर
इसके बाद यदि आप चाहें तो कंपनी के केयर में भी जाकर कॉल डिटेल निकलवा सकते हैं। वहां आपको अपने आधार कार्ड के साथ जाना होगा। साथ ही वो मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा। जिसकी आप कॉल डिटेल निकलवाना चाहते हैं।
इसके बाद वहां आपसे कुछ चीजें पूछीं जाएंगी। यदि आप वो सब चीजें सही सही बताते हैं तो आपको कॉल डिटेल डिजिटल रूप में या प्रिंट रूप में दे दी जाएगीं। हालांकि, यदि आप प्रिंट फार्म (Print Form) में चाहते हैं तो इसके लिए संभव है कि आपको कुछ ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़े।
Call Logs की मदद से
इसके अलावा यदि आपके पास वो फोन है, जिसकी आप कॉल डिटेल निकलवाना चाहते हैं तो आप उस फोन की मदद से भी कॉल डिटेल निकलवा सकते हैं। इसके लिए आपको उस फोन की कॉल लॉग (Call Logs) में जाना होगा। वहां आप वो सभी नंबर देख सकते हैं। जहां जहां उस नंबर से बातचीत की गई होगी। हालांकि, यदि किसी इंसान ने वो कॉल डिटेल डिलीट कर दी होंगी तो आप उसे नहीं देख सकते हैं।
Third Party की मदद से
आज के समय में प्ले स्टोर (Play Store) और इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो कि दावा करती हैं कि आप उनकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल एक मिनट के अंदर निकाल सकते हैं। साथ ही जितने महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहें उतने महीने की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें में आप इनकी मदद भी ले सकते हैं।
लेकिन हम आपको एक बात स्पष्ट कर दें कि यदि आप इनके साथ जाते हैं तो आपके डाटा और प्राइवेसी की जिम्मेदारी हम कतई नहीं लेते हैं। इसलिए यदि आप अपने फोन की सुरक्षा के साथ समझौता कर सकते हैं, तभी इनके साथ जाएं। अन्यथा दूसरे तरीके से कॉल डिटेल निकलवा लें।
अनजान नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकलवाएं?
यदि आप अपने नंबर की बजाय अपने किसी दोस्त या अन्य आदमी की कॉल डिटेल निकलवाना चाहते हैं जो आपसे पूरी तरह से अनजान है। तो हम आपको बता दें कि यह किसी भी तरह से संभव नहीं है। क्योंकि हर किसी के जीवन की गोपनीयता होती है। ऐसे में यह संभव नहीं है कि आप उसकी इजाजत के बिना आप देख सकें कि उसने कब किससे क्या बात की।
हालांकि, आज के समय में कई एप्लीकेशन ऐसे आते हैं जो कि किसी भी फोन में यदि डाउनलोड कर दिए जाएं तो उस फोन की सारी सूचना सीधे आपको दे सकते हैं। कॉल डिटेल और अन्य चीजों की जानकारी जुटाने में यह आपकी मदद कर सकता है। हालांकि, हम आपको ऐसा करने का सुझाव कतई नहीं देते हैं। क्योंकि यह गैरकानूनी है।
FAQ
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको उसके कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए या आप सीधा उसके केयर में चले जाना चाहिए।
कॉल डिटेल निकलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
कॉल डिटेल निकलवाने के लिए आपको उस नंबर का आधार कार्ड, साथ ही आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए।
कॉल डिटेल कितने महीने पुरानी निकलवा सकते हैं?
आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल केवल 6 महीने (180 Days) पुरानी ही निकलवा सकते हैं। इससे ज्यादा पुरानी कॉल डिटेल आपको केवल कोर्ट या पुलिस के हस्ताक्षेप के जरिए ही मिल सकती है।
कॉल डिटेल कितने घंटे में निकल सकती है?
कॉल डिटेल निकलवाने का पूरा तरीका आज के समय में ऑनलाइन है। लिहाजा, यदि आप आवेदन करते हैं तो उसके महज एक घंटे में ही आपको सारी कॉल डिटेल मिल जाएगी।
क्या कॉल डिटेल पर भरोसा किया जा सकता है?
हॉ, यदि आप कंपनी की तरफ से कॉल डिटेल निकलवाते हैं तो उसके ऊपर आसानी से भरोसा कर सकते हैं। क्योंकि कंपनी कभी भी किसी भी नंबर की कॉल डिटेल किसी को गलत साझा नहीं करती है।
किसी लड़की के नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकलवाएं?
किसी भी अनजान लड़की या लड़के की कॉल डिटेल आप नहीं निकलवा सकते हैं। जबतक कि वो आपको कॉल डिटेल निकलवाने की इजाजत ना दे। क्योंकि यह गोपनीयता के नियमों के पूरी तरह से खिलाफ है।
इसे भी पढ़ें:
- पैसे कमाने के आसान तरीके
- जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें?
- Call Recording वाली Warning (Your Call Is Being Recorded) कैसे बंद करे?
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें। इसे जानने के बाद आपके पास अनेकों तरीके हैं। आप उनकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है जिससे आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल केवल एक घंटे में आसानी से मिल जाएगी।