1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें?

1 Lakh Me Kansa Business Shuru Kare: आज के समय में काफी सारे युवा बिजनेस की तरफ जाना चाहते हैं। लेकिन उनके सामने समस्‍या ये रहती है कि वो कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें। ऐसे में यदि आप भी कम पैसों में कोई अच्‍छा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि 1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें। वो कौन कौन से बिजनेस हैं जो कि 1 लाख के अंदर आसानी से शुरू हो सकते हैं। साथ ही उनमें कमाई की कितनी संभावना है।

Contents show

बिजनेस क्‍या होता है?

काफी सारे युवा बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनको नहीं पता होता है कि बिजनेस क्‍या होता है तो हम आपको बता दें कि बिजनेस का मतलब ‘कारोबार’ होता है। इसके अंदर आपको किसी भी चीज को खरीदकर बेचना होता है।

साथ ही यदि जरूरत लगे तो उसमें अपनी तरफ से कुछ बदलाव कर देना चाहिए। खास बात ये है कि यहां पर आप नौकरी ना करके, लोगों को नौकरी देने वाले बनते हैं। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि बिजनेस में आप किसी तरह के नौकर की बजाय मालिक होते हैं। जो‍ कि हर किसी के लिए गर्व की बात होती है।

1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें

बिजनेस शुरू करने के फायदे?

नौकरी के मुकाबले में बिजनेस शुरू करने के कई तरह के फायदे होते हैं। आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में जानकारी दें। ताकि आप बिजनेस करने के‍ लिए मोटिवेट हो सकें।

  • बिजनेस में आप खुद के मालिक होते हैं। यहां आपको अपने दिमाग से सारा काम करना होता है।
  • बिजनेस में जो भी नफा नुकसान (Prifit & Loss) होता है वो सारा आपका होता है। इसलिए यहां आमदनी घटती बढ़ती रहती है।
  • नौकरी के अंदर हमें पहले महीने से ही पूरी सैलरी मिलने लगती है। लेकिन बिजनेस में शुरूआती दिनों में नुकसान के साथ काम करना पड़ता है।
  • बिजनेस में आप अकेले नहीं होते हैं। इसमें आपके साथ एक पूरी टीम काम करती है। सभी के सहयोग से ही बिजनेस आगे बढ़ता है।
  • बिजनेस का विस्‍तार काफी तेजी से होता है। जबकि यदि आप नौकरी में जाएं तो वहां पर वो चीजें पाने में आपको कई गुना ज्‍यादा समय लग जाएगा।
  • बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपनी जेब से लागत लगानी पड़ती है। जबकि यदि आप नौकरी करते हैं तो वहां लागत नाम की कोई चीज नहीं होती है।

1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें। इसमें हम आपको कई सारे बिजनेस की जानकारी देंगे। जो कि आप महज 1 लाख रूपए के अंदर शुरू कर सकते हैं। आप उनमें से किसी भी एक बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं।

फोटोग्राफी का काम

1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें में हम आपको सबसे पहले जिस बिजनेस का नाम बताने जा रहे हैं उसका नाम है फोटोग्राफी (Photography) इसके अंदर आपको किसी भी शादी विवाह के अंदर फोटोग्राफी का काम करना होगा। जो कि काफी अच्‍छा काम होता है।

अच्‍छी बात ये है कि 1 लाख के अंदर आपको अच्‍छा कैमरा भी आराम से मिल जाएगा और सीजन के समय इस बिजनेस में आपको काम की कमी नहीं रहती है। इसलिए आप चाहें तो इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, यह सीजन का बिजनेस है। बाकी समय आप खाली रहते हैं।

जीवन बीमा एजेंट का काम

एलआईसी (LIC) के एंजेंट का नाम आपने खूब सुना होगा। इसलिए यदि आपके पास केवल 1 लाख रूपए हैं तो किसी भी बीमा कंपनी के एंजेंट भी बन सकते हैं। यहां पर आपको काम शुरू करने के लिए किसी भी बीमा कंपनी से जुड़ना होगा। इसके आपको 1 बाइक और 1 बैग ले लेना होगा।

जो कि 1 लाख रूपए के अंदर आराम से आ जाएगा। इसके बाद आपके जो भी जानकार लोग हैं आप उन्‍हें अपनी कंपनी की पॉलिसी बता सकते हें। फिर जैसे जैसे लोग आपसे बीमा करवाते जाएंगे तो आपकी कमाई होती जाएगी। जो कि काफी अच्‍छी बात है।

बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम

1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें में बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम भी काफी आसानी से शुरू किया जा सकता है। खास बात ये है कि आप इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटा सा व्‍हाइट बोर्ड (White Board) खरीदना होगा और कुछ कुर्सी खरीदनी होगी।

इसके बाद आपको काम शुरू कर देना होगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप पढ़े लिखे हों। आप जिस कक्षा तक के बच्‍चों को पढ़ा सकें उस कक्षा तक के बच्‍चों को पढ़ा दें। इसके बाद धीरे धीरे आपके पास बच्‍चे बढ़ते जाएंगे और आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। खास बात ये है कि यह काम दिन में आपको केवल 2 से 3 घंटे ही करना होगा।

बाइक रिपेयर करने का काम

यदि आपके अंदर हाथ से काम करने का हुनर है तो आप बाइक रिपेयर का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ महीने तक बाइक का काम सीखना होगा। फिर आपको कही भी छोटी सी दुकान खोलकर बैठ जाना होगा। बस फिर लोग आएंगे और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

खास बात ये है कि 1 लाख रूपए के अंदर आपके पास बाइक को ठीक करने का ज्‍यादातर सामान आ जाएगा। इसके बाद आप बाजार से जो भी सामान नया लाना हो वो खरीद लाइए और इसी तरह से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते जाइए। इस बिजनेस में भी आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। क्‍योंक‍ि आज के समय में हर घर में दो पहिया वाहन मौजूद है।

नाई का काम

आज के समय में आपने अपने घर के हर चौक चौराहे पर नाई जरूर देखे होंगे। इसलिए यदि आप चाहें तो नाई का काम भी शुरू कर सकते हैं। नाई का एक ऐसा काम है जो कि हर सीजन में आसानी से चल सकता है। इसलिए आप चाहें तो पहले इस काम को सीखें, फिर अपने इलाके में शुरू कर दें। हालांकि, काफी सारे लोग नाई का करने में शर्म महसूस करते हैं।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको अपने आसपास एक दुकान किराए पर लेनी होगी। फिर एक शीशा और कुर्सी लेनी होगी। इसके बाद आप बाल काटने वाले छोटे मोटे सारे सामान खरीद लीजिए। जो कि 1 लाख रूपए के अंदर आराम से आ जाएंगे। इस तरह से आपकी नाई के काम में भी काफी अच्‍छी कमाई हो सकती है।

चाइनिज फूड का बिजनेस

आज के समय में बाजार में चाइनिज फूड की मांग काफी ज्‍यादा बढ़ गई है। क्‍योंकि हर कोई इन्‍हें खाना पसंद करता है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने आसपास के किसी भी बाजार में चाइनिज फूड की एक रेहड़ी खोल सकते हैं। वहां पर आपको बर्गर, समोसा, चाउमीन और मोमोज जैसी चीजें बेचनी होंगी।

इस काम के लिए आपको एक रेहड़ी और गैस चूल्‍हा के साथ चाइनिज चीजों को बनाने के लिए जरूरी सामान लेना होगा। जो कि 1 लाख रूपए के अंदर आराम से आ जाएगा। इस तरह से काम की खास बात ये है कि यह सीजन के हर मौसम में चलने वाला बिजनेस है। साथ ही इसकी मांग आज के समय में बाजार में सबसे ज्‍यादा बनी रहती है।

जूस की दुकान

यदि आप सोच रहे हैं कि 1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें तो आप इसमें जूस की दुकान भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक जूस निकालने वाली मशीन लेनी होगी और साथ में एक रेहड़ी लेनी होगी। जो कि 1 लाख के अंदर आराम से आ जाएगी।

इसके बाद आपको अपने आसपास रोजाना ‘जूस लेलो, जूस लेलो’ करके बेचना होगा। इसमें आप सीजन के हिसाब से बाजार में आने वाले फलों का जूस बेच सकते हैं। जैसे कि अनार, मौसमी, गाजर और अन्‍य चीजें। इस तरह से आप देखेंगे कि यह बिजनेस भी पूरे साल चलेगा, साथ ही इस बिजनेस में आपकी अच्‍छी कमाई भी शुरू हो जाएगी।

सब्‍जी बेचने की दुकान

यदि आप 1 लाख में एक अच्‍छा बिजनेस करना चाहते हैं तो सब्‍जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि सब्‍जी बेचने का बिजनेस काफी अच्‍छा माना जाता है। जो कि आप केवल 1 लाख रूपए के अंदर शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी। इसके बाद रोजाना ताजी सब्‍जी खरीदकर लानी होगी और उसे दुकान पर लाकर बेच देनी होगी।

इससे आपकी अच्‍छी कमाई हो जाएगी। क्‍योंकि सब्‍जी की जरूरत आज के समय में हर घर में पड़ती ही रहती है। साथ ही सब्‍जी एक ऐसी चीज है जो कि आदमी एक साथ लाकर नहीं रख सकता है। इसलिए हर दिन वो आपके पास कुछ ना कुछ लेने जरूर आएगा। जिससे आपकी कमाई भी होती रहेगी और सब्‍जी भी बिकती रहेगी।

ब्‍यूटी पार्लर का काम

यदि आपको ब्‍यूटी पार्लर का काम आता है तो आप इस काम को भी आसानी से शुरू कर सकती हैं। लेकिन यह काम केवल महिलाएं ही शुरू कर सकती हैं। इसके अंदर यदि आपको अभी ब्‍यूटी पार्लर का काम नहीं आता है तो आप इस काम को पहले किसी पार्लर से सीख सकती हैं। इसके बाद अपनी दुकान खोलकर इस काम को शुरू कर सकती हैं।

क्‍योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर आप 1 लाख में सारा सामान खरीद सकती हैं। साथ ही सीजन के समय इस बिजनेस में भी महिलाएं लगातार आने लगती हैं। क्‍योंकि महिलाएं हर खास दिन पर सजना बेहद पसंद करती हैं। जो कि आपको पता ही है।

फूल-माला बेचने काम

1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें में फूल बेचने का बिजनेस भी काफी अच्‍छा हो सकता है। क्‍योंकि यह ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर आपको केवल सुबह सुबह काम करना होगा। बाकी दिन भर आप कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी चौक चौराहे पर जाकर सुबह सुबह अपना एक स्‍टॉल लगाना होगा और फिर वहीं से लोग फूल माला खरीदकर ले जाएंगे। इसके लिए आपको रोजाना बाजार से ताजे फूल और मालाएं खरीदकर लानी होंगी। जो कि आपको उसी दिन बेच देनी होगी। खास बात ये है कि इस बिजनेस का काम कभी कम नहीं होता है। क्‍योंकि आज के समय में हर कार्यक्रम में फूलों की सजावट अवश्‍य रूप से की जाती है।

अखबार मैगजीन की दुकान

यदि आप चाहं तो अखबार और मैगजीन की दुकान भी खोल सकते हैं। क्‍योंकि काफी सारे लोग रोजाना सुबह सुबह अखबार और मैगजीन खरीदने निलकते हैं। इसलिए यदि आप ये काम शुरू करते हैं तो आपको अच्‍छी खासी कमाई होगी।

इसके अंदर आपको रोजाना का ताजा अखबार खरीदकर लाना होगा और अपने शहर में किसी ऐसे चौक चौराहे पर खड़े हो जाना होगा जहां पर काफी सारे लोग आते जाते हैं। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सारे अखबार हाथों हाथ बिक जाएंगे। साथ ही आप केवल 1 से 2 घंटे में फ्री भी हो जाएंगे। साथ ही इस बिजनेस में आपको किसी तरह का काम भी नहीं सीखना होगा।

सिलाई कढ़ाई का काम

यदि आपको सिलाई बुनाई का काम आता है तो आप 1 लाख रूपए के अंदर इस काम को भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल एक सिलाई मशीन लेनी होगी। इसके बाद आप इस काम को आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इसके अंदर यदि आप महिला हैं तो महिलाओं के कपड़े सील सकती हें। जबकि यदि आप पुरूष हैं तो आप पुरूष से जुड़े कपड़े सील सकते हैं। दोनों ही काम में अच्‍छी कमाई हो सकती है। साथ ही आपकी लागत भी नाममात्र आएगी। क्‍योंकि यह काम पूरी तरह से आपके हुनर पर निर्भर करेगा। साथ ही यदि आप बेहतर काम करती हैं तो आपको कभी काम की कमी नहीं रहेगी।

स्‍टेशनरी की दुकान

यदि आप चाहें तो 1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें में आप स्‍टेशनरी का काम भी शुरू कर सकते हें। इसके अंदर आपको बच्‍चों की पैंसिल, पेन और कॉपी आदि रखनी होंगी। जो किे स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों के काम आती हैं। यह दुकान आप किसी स्‍कूल के आसपास खोल सकते हैं।

इसमें आपकी जिस तरह से बिक्री शुरू होगी आपकी उसी तरह से कमाई भी शुरू हो जाएगी। खास बात ये है कि यहां पर आपका सारा सामान 1 लाख के अंदर आसानी से आ जाएगा। साथ ही बच्‍चों का सामान है इसलिए बिक्री भी काफी ज्‍यादा होगी। क्‍योंकि बच्‍चे अक्‍सर सामान खो देते हैं।

टिफिन सर्विस का काम

यदि आप चाहें तो अपने इलाके में टिफिन सर्विस (Tifin Service) का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर आपको अपने घर के आसपास जो भी लोग किसी दफ्तर में काम करते हैं उनके लिए खाना देना होता है। जो कि आपके घर में बनाकर पहुंचाना होता है। क्‍योंकि वो लोग होटल का खाना पसंद नहीं करते हैं।

इसलिए इसमें सबसे पहले आप अपने घर में खाना बनाइए और फिर उसे पैक कीजिए और फिर जिन दफ्तरों या घरों में आपको खाना पहुंचाना होता है वहां पर जाकर दे आइए। लेकिन इस काम में ध्‍यान इस बात का रखिए कि यह काम बेहद ही जिम्‍मेदारी से करने वाला होता है। क्‍योंकि आपके खाने से यदि कोई इंसान बीमार हो जाता है तो आप भारी समस्‍या में फंस सकते हैं।

चाय की दुकान

यदि आप चाहें तो 1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें में चाय की दुकान के साथ भी जा सकते हैं। इसमें आपको किसी भी चौक चौराहे पर या किसी सरकारी दफ्तर या अस्‍पताल के सामने चाय की रेहड़ी लगानी होगी। इसके बाद आपकी चाय वहां के लोग पीना शुरू कर देंगे और आपकी इससे कमाई शुरू हो जाएगी।

इस काम को भी शुरू करने के लिए आपके पास एक रेहड़ी और चाय बनाने वाला सामान होना चाहिए। इसके बाद आप चाय बनाने का ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर यदि आपको चाय बनानी नहीं आती है तो किसी भी रेहड़ी पर कुछ दिन काम करके आसानी से सीख सकते हैं। हालांकि, आज के काफी सारे युवा चाय की दुकान खोलने में शर्म महसूस करते हैं।

कपड़े प्रैस करने का काम

यदि आप चाहें तो कपड़ों को प्रैस करने का काम भी शुरू कर सकते हैं। यह भी एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर आपकी अच्‍छी कमाई शुरू हो सकती है। इसके अंदर आपको ध्‍यान रखना होगा कि आपको कपड़े अच्‍छे से प्रैस करने आते हों। ताकि किसी भी इंसान के कपड़े जलें नहीं।

इसके अंदर आपको सबसे पहले एक प्रैस खरीदनी होगी और एक मेज, जिसके ऊपर आप कपड़े रखकर प्रैस कर सकते हैं। इसके बाद आपको आसपास के लोग कपड़े दे जाएंगे और फिर आप उन्हें प्रैस करके दे सकते हैं। साथ ही आप कुछ समय बाद खुद ही लोगों के घर से कपड़े उठाकर ले आएं और फिर उसे प्रैस करके दे आएं। इससे आपकी ज्‍यादा कमाई होगी।

बिजनेस करने से जुड़ी सावधानी

  • बिजनेस शुरू करते समय आप इस बात का अवश्‍य ध्‍यान रखें कि यहां पर 1 दिन में कमाई नहीं शुरू हो सकती है।
  • आप बिजनेस में जो भी सामान बाहर से खरीदकर ला रहे हैं। इस बात का अवश्‍य ध्‍यान रखें कि आप वो सामान सही दाम पर खरीदकर ला रहे हों।
  • यदि आपका एक बिजनेस चल जाता है तो आप हमेशा दूसरे बिजनेस की तरफ जाएं या उसी में विस्‍तार करने की कोशिश करें।
  • बिजनेस में आपको शुरूआत में बाजार से सस्‍ते रेट पर सामान बेचना होता है। ताकि आपका बिजनेस चल सके।
  • बिजनेस में एक टीम की जरूरत हमेशा रहती है। इसलिए हमेशा अपने साथ एक अच्‍छी टीम रखें।
  • यदि आप सीजनल या पार्ट टाइम बिजनेस (Part Time Business) करना चाहते हैं तो उससे बचने वाले समय का हमेशा से सदुपयोग करें। उसे बर्बाद ना करें।
  • बिजनेस के अंदर ग्राहक को हमेशा भगवान की तरफ समझना चाहिए। क्‍योंकि उसके बिना आपकी 1 रूपए की भी बिक्री संभव नहीं है।

FAQ

1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें?

1 लाख रूपए के अंदर आप काफी तरह के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन बिजनेस की जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है।

1 लाख के बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है?

1 लाख रूपए के बिजनेस से आपकी हर महीने 1 लाख तक की कमाई शुरू हो सकती है। इसके लिए आपको उस बिजनेस में पूरी मेहनत करनी होगी।

बिजनेस हमें कहां पर शुरू करना चाहिए?

इसके लिए निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिजनेस शुरू कर रहे हैं। साथ ही उस बिजनेस को चलाने के लिए कौन सी जगह सबसे सही रहती है।

बिजनेस हमें कब शुरू करना चाहिए?

बिजनेस हम कभी भी शुरू कर सकते हैं। बस उसके लिए हमारे पास सभी जरूरी चीजें मौजूद हों। साथ ही उसे चलाने के लिए एक टीम भी तैयार हो।

बिजनेस शुरू करने के लिए कितने लोगों की टीम चाहिए?

ये बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन फिर भी आपके पास कम से कम 2 लोग अवश्‍य हों। ताकि आपको कहीं बाहर जाना पड़े तो बिजनेस पर दूसरा आदमी हो।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 1 लाख में कौन से बिज़नेस शुरू करें। इसे जानने के बाद आप आसानी से बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा हमने आपको जो कुछ सावधानी बताई हैं आप उनका भी अवश्‍य तौर पर ध्‍यान रखें। क्‍योंकि आपकी एक गलती आपके पूरे बिजनेस को खराब कर सकती है। इसलिए पूरी सावधानी के साथ आप अपने बिजनेस को शुरू करें। ताकि आपको नुकसान ना हो।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment