Mobile Ka Lock Kaise Tode | मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?

Mobile Ka Lock Kaise Tode: आज के समय में आपको हर फोन में आमतौर पर लॉक अवश्‍य लगा हुआ मिलेगा। क्‍योंकि लॉक आज के समय में हर फोन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन कई बार समस्‍या तब आ जाती है जब हम अपने ही मोबाइल फोन का लॉक भूल जाते हैं।

ऐसे में यदि आप भी अपने मोबाइल फोन का लॉक भूल गए हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप अपने मोबाइल फोन का लॉक आसानी से तोड़ सकेंगे।

Mobile Lock क्‍या होता है?

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें हम आपको इसके बारे में जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि मोबाइल लॉक क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि मोबाइल एक तरह से आपके मोबाइल का ताला होता है। ठीक उसी तरह से जैसे आप घर के बाहर ताला लगा देते हैं।

मोबाइल लॉक लगाने के बाद कोई भी इंसान बिना आपसे लॉक पूछे आपके फोन में कुछ भी नहीं कर सकता है। इसलिए मोबाइल लॉक आपके फोन की सुरक्षा के लिए बेहद अहम होता है। यही वजह है कि आज के समय में आपको हर फोन पर लॉक लगा मिलेगा।

मोबाइल लॉक कितने प्रकार के होते हैं?

ऐसा नहीं है कि मोबाइल लॉक एक प्रकार का होता है। आज के समय में तरह तरह के फोन आते हैं। ऐसे में उनके लॉक भी अपने आप में काफी अलग अलग होते हैं। आइए आपको सभी तरह के लॉक के बारे में जानकारी देते हैं।

Keypad Mobile Lock

मोबाइल लॉक में सबसे पहले कीपैड लॉक (Keypad Lock) का नाम आता है। इसके अंदर आपको सबसे पुराने बटन वाले फोन का नाम आता है। इसके अंदर कंपनी की तरफ से किसी खास बटन पर लॉक लगा होता है। यानि जब आप उस बटन को दबाएंगे तो तुरंत आपके फोन का लॉक खुल जाएगा। इसमें आप किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते थे।

स्‍लाइड लॉक (Slide Lock)

स्‍लाइड लॉक टच फोन में आता है। इसके अंदर आपको ज्‍यादा कुछ नहीं करना होता है। बस आपको स्‍क्रीन पर थोड़ी सी अंगुली घूमा कर मारनी होती है। इसके बाद आपका लॉक खुल जाएगा। खास बात ये है कि इस लॉक को कोई भी इंसान आसानी से खोल सकता है। क्‍योंकि यहां पर केवल अंगुली घुमानी होती है।

फेस लॉक (Face Lock)

फेस लॉक भी आज के नए स्‍मार्टफोन के अंदर आता है। इसका सबसे ज्‍यादा फायदा ये होता है कि इसके अंदर आपको कुछ भी नहीं करना होता है। बस आपको अपना फोन अपने चेहरे के आगे लाना होता है। इसके बाद आपके फोन का लॉक खुद ही खुल जाएगा।

लेकिन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि लॉक केवल उसी चेहरे के सामने लाने पर खुलेगा जिसके ऊपर लॉक लगा होगा। यदि आप दूसरा चेहरा लाते हैं तो लॉक नहीं खुलेगा। क्‍योंकि यह एक खास तरह का लॉक होता है।

पैटर्न लॉक (Pattern Lock)

पैटर्न लॉक भी अपने आप में काफी अलग लॉक होता है। इसके अंदर आपको 9 बिंदी दी होती है। आपका काम ये होता है कि इनकी मदद से किसी एक खास तरह की आकृति बनानी होती है। जो कि आपका लॉक होता है। यदि आप उस तरह से की आकृति दोबारा से बना देंगे तो आपका लॉक खुल जाएगा।

उदाहरण के तौर पर आपने ‘L’ बनाया हुआ है तो जब आपका फोन लॉक हो जाएगा तो आपको दोबारा से L बनाना होगा। यदि आप L के अलावा दूसरा अक्षर या डिजाइन बना देते हैं तो आपका लॉक नहीं खुलेगा।

पिन लॉक (Pin Lock)

पिन लॉक 4 अक्षरों का होता है। इसके अंदर आपको किसी खास तरह का पिन अपने फोन में लगाना होता है। जैसे कि आपने ‘1276’ लगा दिया तो आपका फोन जब भी लॉक होगा तो आपको यही पिन भरना होगा। इसके बाद आपका लॉक खुल जाएगा। यदि आप गलत पिन भरते हैं तो लॉक नहीं खुलेगा।

Alphabat Lock

यदि आप काफी मुश्किल लॉक लगाना चाहते हैं तो इसके साथ जा सकते हैं। क्‍योंकि यहां पर आप नंबर और अंग्रेजी के अक्षरों को मिलाकर लॉक बना सकते हैं। जैस कि आप चाहें तो ‘Abncj@1234’ जैसा कोई लॉक बना सकते हैं। जिससे आपका लॉक कोई भी इंसान ना खोल सके।

फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock)

आज के फोन में सबसे ज्‍यादा आपको यही लॉक देखने को मिलेगा। क्‍योंकि इसे खोलना सबसे आसान होता है। इसके अंदर आपको करना ये होता है कि आप अपने फोन के फिंगरप्रिंट के ऊपर अपनी अंगुली रखिए और आपके फोन का लॉक खुल जाएगा।

लेकिन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि केवल उसी इंसान की उसी अंगुली को रखने पर लॉक खुलेगा। जिसके ऊपर लॉक लगा है। यदि आप किसी और अंगुली को रखते हैं तो आपका लॉक नहीं खुलेगा। यह काफी ज्‍यादा सुरक्षित और खोलने में आसान भी रहता है।

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आपके फोन में इनमें से किसी भी तरह का लॉक लगा है तो आप उसे कैसे तोड़ सकते हैं। जिसके बाद आपका फोन Unlock हो जाए।

Keypad Lock: की पैड लॉक हर मोबाइल का अलग अलग होता है। इसलिए इसे तोड़ने के लिए आप उसी कंपनी के किसी और मोबाइल का लॉक देख लीजिए और अपने फोन में भी उसी तरह से लॉक तोड़ दीजिए। जैसे कि दूसरे फोन में * को 3 सेकिंड तक दबाए रखने से लॉक खुल जाता है तो आप भी वही तरीका अपना लीजिए।

Slide Lock: स्‍लाइड लॉक तोड़ना बेहद ही आसान है। इसके अंदर आपके पास चाहे किसी भी तरह का फोन हो। आपको महज अपने फोन की स्‍क्रीन को ऑन करके उसके ऊपर अंगुली ली को रखकर फिसला देना होता है। इसके बाद आपके फोन का लॉक खुल जाएगा।

Face Lock: यदि किसी फोन के अंदर फेस लॉक लगा है तो आपके सामने पिन भरने का विकल्‍प दिया जाएगा। आपका काम ये होगा कि आप उस पिन को भर दीजिए। इसके बाद आपके फोन का लॉक तुरंत खुल जाएगा। फेस लॉक (Face Lock) की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आपको।

Pin Lock: पिन लॉक के अंदर आपको सीधा पिन भरना होगा। इसके तोड़ने के लिए आपके पास आपके फोन की ईमेल और कुछ अन्‍य तरीके आजमाने होते हैं। जिसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे। हालांकि, आप इसे भी आसानी से तोड़ सकते हैं।

Alphabat Lock: यदि आपने इस तरह का लॉक लगाया है तो आपको सीधा वही लॉक भरना होगा जो कि आपने लगाते समय भरा था। यदि आप वो नहीं भर पाते हैं तो आपको उसे तोड़ने के लिए अपने फोन में दी गई ईमेल की मदद से लॉक को तोड़ना होगा। इसकी जानकारी हम आपको अंत में देंगे।

Fingerprint Lock: यदि आपके फोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगा हुआ है तो आपको अपने फोन का पिन भरना होगा। क्‍यों‍कि यदि आप सही पिन भर देते हैं तो आप आासनी से बिना फिंगरप्रिंट के भी लॉक को तोड़ सकते हैं। यह तरीका भी काफी आसान है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको पिन की जानकारी हो।

मोबाइल लॉक अगर ना टूटे तो?

  • सबसे पहले अपने फोन के Lock Button के साथ Volume Up/ Down में से किसी एक बटन को एक साथ दबाएं।
  • इसके बाद आपके सामने फोन को बंद करने का विकल्‍प आ जाएगा। आप उनमें से किसी एक का चुनाव कर लीजिए।
  • इसके बाद आपको अपने फोन को दोबारा से उन्‍हीं बटनों को दबाकर खोलना होगा। जिससे आपका फोन दोबारा से ऑन हो जाएगा।
  • अब आपको भाषा आदि का चुनाव करके Format Data का विकल्‍प चुनना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
  • इसके बाद आपके फोन पूरी तरह से कुछ मिनट के बाद चालू हो जाएगा। और आप देखेंगे कि उसके ऊपर से लॉक भी हट चुका है।

NOTE: इस तरह से लॉक तोड़ने पर आपके फोन का सारा डाटा यानि फोटो, वीडियो, मोबाइल नंबर आदि डिलीट हो जाएंगे। जिसे आप दोबारा से नहीं पा सकते हैं।

मोबाइल लॉक से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानी

  • यदि आपके फोन में फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock) है तो हमेशा उसे ही लगाएं। क्‍योंकि इसके अंदर भूलने का झंझट नहीं रहता है।
  • यदि आप पिन या कोई पैटर्न लगाते हैं तो आप उसे ऐसा लगाएं जो कि आपको हमेशा याद रहे।
  • संभव हो तो आप अपने परिवार जनों में किसी एक को अपने फोन का लॉक बताकर रखें। ताकि आप कभी भूल भी जाएं तो समस्‍या ना हो।
  • हमेशा अपने फोन का बिल संभाल कर रखें। क्‍योंकि यदि आप उसका लॉक नहीं तोड़ पाए तो बिना बिल के केयर वाले नहीं तोड़ेंगे।
  • यदि आपके फोन का लॉक नहीं टूटता है तो आप बिल सहित उस फोन को केयर में ले जाकर दिखा दें। कभी भी उसे बेकार ना समझें।

FAQ

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?

मोबाइल का लॉक तोड़ने के कई तरीके हैं। आपको उसके लिए ये देखना होगा कि आपके फोन में किस तरह का लॉक लगा हुआ है।

मोबाइल का पिन लॉक कैसे तोड़ें?

मोबाइल का पिन लॉक तोड़ने के लिए आपको अपने फोन की ईमेल का पता होना चाहिए। अन्‍यथा आपको अपने फोन को पूरी तरह से रीसेट करना होगा।

मोबाइल का पासवर्ड लॉक कैसे तोड़ें?

मोबाइल का पासवर्ड लॉक तभी तोड़ा जा सकता है जब आपको अपने फोन का पासवर्ड या ईमेल पता हो। अन्‍यथा इसके अंदर भी आपको अपने फोन को रीसेट करना होगा।

मोबाइल का फिंगरप्रिंट लॉक कैसे तोड़ें?

मोबाइल का फिंगरप्रिंट लॉक केवल तभी तोड़ा जा सकता है जब आपको अपने फोन का पिन पता हो। आप पिन भरकर लॉक को तोड़ सकते हैं।

अनजान मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?

आप किसी भी कंपनी के किसी भी फोन को रीसेट करके आसानी से उसका लॉक तोड़ सकते हैं। लेकिन इस तरीके में उस फोन का सारा डाटा गायब हो जाएगा।

मोबाइल केयर से फोन का लॉक कैसे तुड़वाएं?

मोबाइल केयर से किसी भी फोन का लॉक तुड़वाने के लिए आपको अपने फोन के बिल के साथ जाना होगा। इसके बाद वहां आपके फोन का लॉक तोड़ दिया जाएगा। लेकिन डाटा गायब होने का खतरा वहां भी बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें। इसे जानने के बाद आप किसी भी फोन का लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं। क्‍योंकि हमारे द्वारा बताया गया हर तरीका पूरी तरह से काम करता है। इसलिए अब आपके पास चाहे किसी की कंपनी का फोन हो आप उसका लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं।

Leave a Comment