एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें?

Airtel sim ki call detail kaise nikale: यदि आपके पास एयरटेल का सिम है या आप किसी अन्‍य एयरटेल के सिम की कॉल डिटेल को निकलवाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

जिसके बाद आप उस नंबर की कॉल डिटेल को आसानी से निकलवा सकते हैं और जहां चाहे वहां उसका प्रयोग कर सकते हैं। या खुद से देख सकते हैं, ताकि आपके मन में जो भी शंका हो वो दूर हो सके।

कॉल डिटेल क्‍या होती है?

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि कॉल डिटेल क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें कि कॉल डिटेल उसे कहा जाता है। जिसके अंदर किसी भी नंबर से जुड़ी सारी जानकारी हो कि इस नंबर से कब कहां कॉल की गई थी। साथ ही किस नंबर से कब फोन आया था। इसके अलावा उन नंबरों से कितनी देर बात हुई थी। इससे जुड़ी सारी जानकारी हो।

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें

कॉल डिटेल कितने महीने की निकलवा सकते हैं?

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें की जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि यदि आप किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल को देखना चाहते हैं तो यह आप अधिकतम 6 महीने या 180 दिनों तक की देख सकते हैं। इससे ज्‍यादा की कॉल डिटेल को आम लोग नहीं देख सकते हैं। इसके लिए पुलिस या जांच अधिकारी को ही इजाजत होती है। जो कि केवल कार्यवाही में प्रयोग की जाती है।

कॉल डिटेल कब निकलवानी पड़ती है?

कॉल डिटेल केवल कुछ कारणों में ही निकलवाने की जरूरत पड़ती है। आइए एक बार हम उन कारणों की जानकारी आपके साथ साझा करते हैं। ताकि आप समझ सकें कि कॉल डिटेल की जरूरत कब कब पड़ती है।

  • जब आपके घर परिवार में आपको किसी इंसान पर शक हो। ऐसे में कॉल डिटेल निकलवाकर आप उस शक को दूर कर सकते हैं।
  • यदि पति पत्‍नी को एक दूसरे पर किसी गलत रिश्‍ते का शक हो तो कॉल डिटेल से पता चल जाता है कि उसने कहां कहां बात की थी।
  • यदि अदालत या पुलिस में किसी तरह के सबूत की जरूरत पड़ती है। तो कॉल डिटेल की मदद से आप अपना पक्ष मजबूती से रख सकते हैं। जिससे सच की जीत होगी।
  • यदि आपसे कोई जरूरी नंबर गुम हो गया हो तो आप कॉल डिटेल निकलवा कर उस नंबर को दोबारा से प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • यदि आपको अपनी गैर मौजूदी में आपके फोन से बातचीत किए जाने का शक होता है, तो कॉल डिटेल निकलवाकर आप उस शक को भी दूर कर सकते हैं।
  • कई बार कॉल डिटेल निकलवाकर कई लोग दूसरों को ब्‍लैकमेल (Blackmail) करने का काम भी करते हैं। जो‍ कि पूरी तरह से गलत है। इसके चलते आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें। इसमें हम आपको कई तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप किसी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल को आसानी से निकलवा सकते हैं। साथ ही उसे देख भी सकते हैं।

एयरटेल एप की मदद से

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें में सबसे पहला और आसान तरीका ये है कि आप अपने फोन में एयरटेल ऐप (Airtel App) को डाउनलोड करें जो कि आपको प्‍ले स्‍टोर पर देखने को मिल जाएगा। यहां आपको अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप देख सकेंगे कि आपके उस नंबर से कब कहां पर कॉल की गई थी।

हालांकि, इससे पहले आप एक बार कस्‍टमर केयर से पूछ लें कि यह सुविधा आपके नंबर और एप्‍लीकेशन पर मौजूद है या नहीं। अन्‍यथा आपको एयरटेल ऐप पर कॉल डिटेल नहीं दिखाई देगीं। जिससे आपको परेशानी होगी।

एयरटेल कस्‍टमर केयर की मदद से

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें में दूसरा तरीका ये है कि आप सीधे एयरटेल के उस नंबर से कस्‍टमर केयर (Cutumer Care) को फोन मिला दें और उससे कॉल डिटेल देने की गुजारिश करें। इसके बाद आपको वो उस नंबर की मदद से सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी (Email ID) रजिस्‍टर करने को कहेगा।

जैसे ही आप अपनी ईमेल रजिस्‍टर कर देते हैं। तो आपको उस ईमेल पर संबधित कॉल डिटेल भेज दी जाएगी। जो कि पीडीएफ (PDF) के रूप में होगी। आप उसे आसानी से पढ़ भी सकते हैं। साथ ही जरूरत होने पर कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं।

एयरटेल केयर की मदद लें

इसके बाद एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें में जो तरीका है उसके अदंर आपको देखना होगा कि आपके घर के आसपास कहां पर एयरटेल केयर (Airtel Care) मौजूद है। इस काम में आप गूगल मैप की मदद भी ले सकते हैं। इसके बाद आपको अपने नंबर की आईडी प्रूफ (ID Proof) के साथ जाना होगा।

वहां जाकर जैसे ही आप कहेंगे कि आपको इस नंबर की कॉल डिटेल चाहिए तो वो लोग आपसे आईडी प्रूफ मांगेंगे और इसके बाद आपको उसकी कॉल डिटेल सौप देंगे। जिसे आप प्रिंट या डिजिटल के रूप में लेकर देख सकते हैं। यदि आप प्रिंट में चाहते हैं तो उसका ज्‍यादा चार्ज लिया जाएगा।

Call Logs की मदद लें

इसके बाद भी यदि आपको समझ नहीं आया है कि एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें तो सबसे आसान तरीका है कि आप जिस नंबर की कॉल डिटेल को जानना चाहते हैं उस नंबर को अपने हाथ में लें और उस फोन की Call Logs में चले जाएं।

वहां आपको सबकुछ दिखाई दे जाएगा कि इस नंबर से कब किसे फोन किया गया था, कब कहां से मिस्‍ड कॉल (Miss Call) आई थी, साथ ही कहां कहां से फोन आया था। इसके अलावा आप उन नंबरों पर बात करने का समय और कितनी देर बात हुई थी ये भी जान सकते हैं। जो कि सबसे आसान तरीका है। लेकिन यदि उस नंबर से Call Logs हटा दी गई होंगी तो आप उसे नहीं देख सकते हैं।

Third Party ऐप की मदद से

इसके अलावा इस काम में आप किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद भी ले सकते हैं। क्‍योंकि उनकी तरफ से भी दावा किया जाता है कि वो किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकाल कर दे सकते हैं। इसलिए एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें को समझने के लिए आपको वहां पर जाकर खुद को रजिस्‍टर करना होगा।

इसके बाद वहाँ जो भी तरीके बताए गए होंगे। आप उनकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल को आसानी से निकाल सकते हैं। हालांकि, इस तरीके के आपके डाटा की सुरक्षा और प्राइवेसी की जिम्‍मेदारी हम नहीं लेते हैं। इन ऐप्‍स को आप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें?

किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल को आप एयरटेल ऐप, कस्‍टमर केयर, नजदीकी एयरटेल केयर में जाकर निकलवा सकते हैं। यह तरीका एकदम फ्री और आसान है।

हम कितने दिनों की कॉल डिटेल को निकलवा सकते हैं?

आम आदमी किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल को केवल 6 महीने या 180 दिनों तक ही देख सकता है। इससे ज्‍यादा की कॉल डिटेल को सुरक्षा कारणों से उसे नहीं दिया जाता है।

कॉल डिटेल निकलवाने में कितने पैसे लगते हैं?

कॉल डिटेल निकलवाना पूरी तरह से फ्री है। बस उसके लिए आपके पास उस नंबर का आधार कार्ड और अन्‍य जानकारी मौजूद हों।

कॉल डिटेल कब नहीं निकलवा सकते हैं?

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आप तब नहीं निकलवा सकते हैं। जब आपके पास उस नंबर का आधार कार्ड ना हो या उस नंबर को कोई दूसरा आदमी चला रहा हो।

कॉल डिटेल कितने दिनों में निकल जाती है?

यदि आपके पास सारी चीजें एकदम सही हैं तो आपके आवेदन के एक घंटे के बाद ही पूरे छह महीने की कॉल डिटेल मिल सकती है। क्‍योंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होती है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि किसी भी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें, Airtel sim ki call detail kaise nikale इसे जानने के बाद आप आसानी से किसी भी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि वो फोन आपका हो या उसकी आईडी और अन्‍य चीजों आपके पास हों। क्‍योंकि किसी भी अनजान नंबर की कॉल डिटेल को निकालने का अधिकार आपके पास नहीं है। साथ ही यह गोपनीयता के नियमों के खिलाफ भी है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment