पत्रकार कैसे बनें? | Journalist kaise bane

Ptrakaar kaise bane: टीवी और अखबार आप सभी लोग पढ़ते ही होंगे। साथ ही आपने टीवी पर बड़े बड़े एंकर और रिपोर्टर भी देखे होंगे। ऐसे में संभव है कि आपके जहन में ये सवाल आता हो कि पत्रकार कैसे बनें। क्‍योंकि पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है जिसके अंदर आपको टीवी पर आने का मौका मिलता है। साथ ही लोगों से आपकी अच्‍छी जान पहचान हो जाती है।

इसलिए यदि आप समझना चाहते हैं कि पत्रकार कैसे बनें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको पत्रकार बनने की योग्यता, कोर्स, फीस और नौकरी से जुड़े अवसरों के बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे। ताकि आप भी एक मशहूर पत्रकार बन सकें।

Contents show

पत्रकार किसे कहते हैं?

पत्रकार कैसे बनें के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि पत्रकार क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि पत्रकार उसे कहा जाता है जो कि किसी भी टीवी चैनल, अखबार और वेबसाइट के लिए काम करता है।

उसका काम दो तरह से होता है। या तो वो खबरों को तलाश कर लाता है, जिसे हम लोग रिपोर्टर कहते हैं या वो डेस्‍क पर बैठकर खबरों को लिखने का काम करता है। जिससे उसकी लिखी खबरें जनता तक पहुंच सकें। किसी भी खबर के कई पहलू होते हैं। ऐसे में एक सच्‍चे पत्रकार की जिम्‍मेदारी होती है कि वो जनता के सामने निष्‍पक्ष रूप से खबरों को दे। ताक‍ि लोगों को सच पता चल सके।

पत्रकार कैसे बनें

पत्रकारिता का पेशा क्‍यों खास है?

वैसे तो हर पेशा अपने आप में अलग होता है। लेकिन पत्रकारिता उन पेशों में गिना जाता है जो कि सबसे अलग है। साथ ही इसमें आपको पैसों के साथ नाम कमाने का मौका मिलता है।

  • आज के समय में भी देश में पत्रकारिता का कोर्स केवल 1 प्रतिशत लोग ही करते हैं। इसलिए ये सबसे अलग है।
  • पत्रकारिता के अंदर आपको नाम के साथ पैसा भी अच्‍छा मिलता है। जबकि दूसरे पेशों में सिर्फ महीने की तनख्‍वाह दी जाती है।
  • पत्रकारिता के अंदर आपकी जान पहचान काफी बड़े लोगों से हो जाती है। क्‍योंकि हर किसी को एक पत्रकार से काम अवश्‍य पड़ता है।
  • पत्रकार बनकर आप इस समाज और देश को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। क्‍यों‍कि इस पेशे में आपको देश की दुनिया की पूरी जानकारी मिलती रहती है।
  • पत्रकारिता से प्‍यार करने वाले लोगों को कभी इस पेशे में काम महसूस ही नहीं होता है। क्‍योंकि इसमें हमेशा आपको घूमना फिरना और लोगों से मिलना ही होता है।
  • आप यदि टीवी या यूट्यूब पर आ जाते हैं तो आप पत्रकार के साथ एक स्‍टार भी बन जाते हैं।

पत्रकार कैसे बनें?

वैसे तो हर वो युवा जो कि 12वीं पास कर चुका है आसानी से पत्रकार बन सकता है। लेकिन पत्रकार बनने के लिए जरूरी कि आपके पास हर रोज कुछ नया सीखने की जिज्ञासा हो, आप काम करते समय बोर ना होते हों, आपके अंदर हर रोज नई चुनौती का सामना करने की ताकत हो, आप जाति धर्म और लिंग से ऊपर उठकर सोच सकते हों। आपके अंदर समाज के हित में कुछ करने का जज्‍बा हो। यदि आपके अंदर पढ़ाई के साथ ये खूबी भी मौजूद हैं तो आप एक अच्‍छे पत्रकार बन सकते हैं।

पत्रकार बनने की योग्यता?

यदि हम पत्रकार बनने की योग्यता की बात करें तो इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम बारहंवी पास होना चाहिए। साथ ही यदि आप किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं तो भी आसानी से पत्रकार बन सकते हैं। क्‍योंकि बारहंवी के बाद आप पत्रकारिता में आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं। जबकि यदि आप ग्रेजुएट हैं तो पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रेजुएशन (PG) कर सकते हैं। आपने बारहंवी में कोई भी साइड ले रखी हो या ग्रेजुएशन के दौरान किसी भी तरह का कोर्स कर रखा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

पत्रकार बनने के प्रमुख कोर्स

आज के समय में पत्रकार बनने के लिए आपके सामने अनेकों तरह के कोर्स उपलब्‍ध हैं। आप जिसे चाहें उसे कर सकते हैं। लेकिन कोर्स का चुनाव करते समय आपको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। आइए एक बार आपको हम उनके बारे में जानकारी देते हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course)

यह कोर्स केवल 3 महीने के होते हैं। जो कि बेहद छोटे होते हैं। यदि आप बिल्‍कुल कम समय के अंदर पत्रकार बनना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। हालांकि, यदि आप एक अच्‍छे पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स के साथ नहीं जाना चाहिए।

डिप्‍लोमा कोर्स (Diploma Course)

यदि आप केवल 12वीं पास हैं तो आप डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं। डिप्‍लोमा के साथ उन लोगों को जाना चाहिए जो कि ज्‍यादा पढ़ाई ना करके अगले एक या दो साल में नौकरी पाना चाहते हैं। साथ ही कम फीस में पढ़ाई भी पूरी करनी चाहते हैं।

लेकिन यदि आपके पास अच्‍छा समय है और आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको कभी भी डिप्‍लोमा कोर्स नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि इसके बाद आपके पढ़ाई के रास्‍ते एक तरह से बंद हो जाते हैं।

डिग्री कोर्स (Degree Course)

डिग्री कोर्स के साथ उन लोगों को जाना चाहिए जा कि पत्रकार कैसे बनें में खुद को लंबे समय तक पढ़ाई से जोड़ सकते हैं। यानि यदि आप डिग्री कोर्स करते हैं तो आपके पास कम से कम 3 साल का समय अवश्‍य होना चाहिए। इसके बाद आप चाहें तो आगे की पढ़ाई करें या नहीं।

हमारा सुझाव रहेगा कि आप हमेशा डिग्री के साथ ही जाएं। क्‍योंकि डिग्री करने के दौरान आपके पास जानकारियों का भंडार आ जाता है। साथ ही यदि आपका तीन साल बाद आगे पढ़ने का मन करता है तो आप आगे भी पढ़ सकते हैं।

अन्‍य कोर्स (Other Course)

अन्‍य कोर्स में पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री (PG Degree) और पीएचडी (Ph.d) जैसी पढ़ाई शामिल है। ये पढ़ाई केवल उन लोगों को करनी चाहिए जो कि पत्रकारिता के साथ ही शिक्षा जगत में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। क्‍योंकि ग्रेजुएट होने के बाद आप चाहें तो किसी भी मीडिया संस्‍थान के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। लेकिन यदि आप खुद को और ज्‍यादा पढ़ा लिखा बताना चाहते हैं तो आगे की पढ़ाई करके नौकरी के साथ जा सकते हैं।

पत्रकारिता के प्रमुख माध्‍यम?

पत्रकार कैसे बनें में सबसे अहम ये है कि आप किसी माध्‍यम से लिए पत्रकारिता करना चाहते हैं। जैसे ही प्रिेंट, टीवी, रेडियो या डिजिटल। हर माध्‍यम अपने आप में काफी अलग है। इसलिए आइए एक बार इन माध्‍यमों के बारे में भी आपको जानकारी देते हैं।

प्रिंट पत्रकारिता (Print Journalism)

पत्रकार कैसे बनें में एक जमाने में केवल अखबार ही माध्‍यम होता था। अखबार में आपको तमाम खबरें लिखनी होती है। साथ ही इसमें फायदा ये होता है‍ कि कई बार आपका नाम अखबार में छपकर निकलता है जिससे आपकी एक पहचान बन सकती है। इस माध्‍यम के लिए आपकी लेखन शैली काफी अच्‍छी होनी चाहिए।

टीवी पत्रकारिता (TV Journalism)

टीवी तो हम सभी देखते हैं। यदि आप टीवी पत्रकारिता का चुनाव करते हैं तो इसके अंदर आपको किसी टीवी चैनल में काम करना होगा। जिसमें हम लोग एंकर, रिपोर्टर और कैमरामैन को देखते हैं। हालांकि, टीवी के अंदर और भी बहुत सारे काम होते हैं। जो‍ कि पर्दे के पीछे रहकर किए जाते हैं। इसके अंदर जरूरी है कि आपके पास बातचीत करने का अच्‍छा तरीका और बोलने की भाषा शैली काफी अच्‍छी हो।

रेडियो पत्रकारिता (Radio Journalism)

रेडियो पत्रकारिता के अंदर आपको केवल अपनी आवाज का जादू बिखेरना होता है। इसलिए यदि आपको लगता है कि आपकी आवाज में जादू है तो आप रेडियो के अंदर समाचार वाचन (News Reading) का रेडियो जॉकी (RJ) का काम कर सकते हैं। हालांकि, रेडियो के अंदर भी काफी तरह के काम होते हैं। आप उनमें से भी किसी का चुनाव कर सकते हैं।

डिजिटल पत्रकारिता (Digital Journalism)

यदि आप पत्रकार कैसे बनें में कुछ नया करना चाहते हैं तो आप डिजिटल के साथ जा सकते हैं। इसके अंदर आपको वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के ऊपर काम करना होगा। इसे नए जमाने की डिजिटल पत्रकारिता भी कहा जाता है।

इसके अंदर जरूरी है कि आपको लिखना, बोलना और तकनीकी ज्ञान जैसे कि लैपटॉप पर वीडियो एडिटिंग आदि भी आती हो। साथ ही आपकी काम करने की स्‍पीड काफी तेज हो। क्‍योंकि यहां पर आपको घटना घटित होने के साथ ही अपने पाठकों या दर्शकों तक सूचना देनी होती है।

पत्रकारिता कोर्स के प्रमुख संस्‍थान?

आइए अब हम आपको जानकारी दें कि पत्रकारिता के अंदर हमारे देश में प्रमुख संस्‍थान कौन से हैं। जिनके अंदर आप दाखिला ले सकते हैं। हालांकि, इनके अलावा आप अपने शहर या राज्‍य में भी देख सकते हैं कि वहां कौन से संस्‍थान पत्रकारिता का कोर्स करवा रहे हैं।

Journalism Institute List

  • Indian Institute of Mass Communication (IIMC)
  • AJK Mass Communication Research Centre Jamia Millia Islamia, New Delhi
  • Symbiosis Institute of Media & Communication, Pune
  • Department of Media and Communication Studies Savitribai Phule Pune University, Pune
  • Xavier Institute of Communications, Mumbai
  • Department of Media Studies Christ (Deemed to be University), Bangalore
  • Indian Institute of Journalism & New Media, Bangalore
  • Manorama School of Communication (MASCOM), Kottayam
  • Amity School of Communication Noida
  • School of Journalism and Mass Communication Institute of Management Studies, Noida
  • Jagran School of Journalism and Communication, Bhopal
  • BAG School of Communication, Noida

पत्रकारिता कोर्स में दाखिले कब होते हैं

यदि हम पत्रकार कैसे बनें में बात करें कि इसके अंदर दाखिले कब होते हैं तो आपको बता दें कि किसी भी कॉलेज के अंदर यदि आप दाखिले के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अप्रैल से लेकर जून तक दाखिले देखने को मिलते हैं।

इन महीनों के दौरान आप देश के तमाम संस्‍थानों में आवेदन कर सकते हैं। और यदि आपके नंबर सही होते हैं तो आप वहां पर जाकर आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं और पढ़ाई के बाद खुद को एक पत्रकार के रूप में देख सकते हैं।

पत्रकारिता कोर्स में दाखिले कैसे होते हैं?

पत्रकार कैसे बनें में आपके लिए ये जानना सबसे अहम है कि किसी भी पत्रकारिता कॉलेज में दाखिले का क्‍या तरीका है। तो हम आपको बता दें कि पत्रकारिता से जुड़े कॉलेजों में दो तरह से दाखिले होते हैं। आइए दोनों तरीकों की जानकारी आपके साथ साझा करते हैं

मेरिट के आधार पर

पत्रकार कैसे बनें में किसी भी कॉलेज के अंदर दाखिला लेने का जो पहला तरीका है उसके अंदर मेरिट को आधार बनाया जाता है। इसका मतलब ये है कि आपके बारहंवी में या ग्रेजुएशन में जितने भी नंबर हैं, उनके आधार पर कए मेरिट तैयार की जाती है। उसी के आधार पर आपको दाखिला दिया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आपके बारहंवी में अच्‍छे नंबर हों।

एंट्रेंस टेस्‍ट के आधार पर

देश के जो भी बड़े संस्‍थान होते हैं जहां देश भर से बच्‍चे पढ़ने आते हैं। वहां आमतौर पर एंट्रेंस (Entrance Test) टेस्‍ट के आधार पर दाखिला दिया जाता है। इसके अंदर केवल इतना जरूरी होता है कि आप बारहंवी पास हों। जैसे कि आपने बारहंवी पास कर ली है तो दाखिले के लिए फार्म भर देंगे।

इसके बाद आपको एक 100 या 200 अंकों का टेस्‍ट देना होगा। उस टेस्‍ट में आपके जितने ज्‍यादा नंबर आएंगे, उसी आधार पर आपको दाखिला दे दिया जाएगा। इसलिए यहां पर आपके बारहंवी के नंबरों की बजाय जरूरी हो जाता है कि आप टेस्‍ट में अच्‍छे नंबर लेकर आएं।

कोर्स का चुनाव कैसे करें?

पत्रकार कैसे बनें में आप जिस कोर्स का चुनाव करते हैं वो सबसे अहम होता है। क्‍योंकि आगे चलकर आपको उसी तरह का काम करना होता है। जैसे कि आपने अंग्रेजी पत्रकारिता (English Journalism) का चुनाव किया है तो आपको अंग्रेजी में ही काम करना होगा। इसी तरह से आपने फोटो पत्रकारिता का चुनाव किया है तो आपको आगे फोटोग्राफी में काम करना होगा। आगे हम आपको पत्रकारिता के अंदर कुछ महत्‍वपूर्ण स्‍ट्रीम बता रहे हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार उसमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

पत्रकारिता से जुड़े प्रमुख कोर्स

  • BA in Journalism
  • Bachelor of Journalism
  • BA in Mass Media
  • Bachelor of Art – Journalism
  • Bachelor of Science (Animation & Multimedia)
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • BA in Journalism and Communication Studies
  • BSc. in Mass Communication, Journalism and Advertising
  • BSc. in Mass Communication and Journalism
  • Masters in Journalism and Mass Communication
  • Executive Diploma in Journalism
  • PG Diploma in Print & Broadcast Journalism
  • PG Diploma in Radio and TV Journalism
  • Master of Art (Journalism)
  • Master of Art (Mass Communication)
  • Masters in Communication
  • Sports Journalism
  • Investigative Journalism
  • Fashion Journalism
  • Photo Journalism
  • Business and Financial Journalism
  • Editorial Writing
  • Master of Art (Journalism)
  • Executive Diploma in Journalism
  • PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Broadcast Journalism
  • Master of Art (Mass Communication)
  • PG Diploma in Television

Distance से पत्रकारिता का कोर्स कैसे करें?

यदि आप पत्रकार कैसे बनें में रोजाना कॉलेज नहीं जा सकते हैं तो आप डिस्‍टेंस एजुकेशन के जरिए भी पत्रकारिता की डिग्री पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसी यूनिवर्सिटी की तलाश करनी होगी। जो कि डिस्‍टेंस से पत्रकारिता का कोर्स करवाती है। आप वहां दाखिला लेकर कम फीस में बिना कॉलेज गए पत्रकार बन सकते हैं।

कोर्स के दौरान क्‍या सिखाया जाता है?

यदि हम पत्रकार कैसे बनें में आपके कोर्स की बात करें तो आपको बता दें कि यदि आप किसी भी कोर्स का चुनाव करते हैं तो आपको पूरे कोर्स के दौरान उसी चीज के बारे में पढ़ाया जाएगा और उसी काम के बारे में सिखाया जाएगा।

उदाहरण के तौर आपने न्‍यूज राइटिंग (News Writing) का चुनाव किया है तो आपको पूरे कोर्स में न्‍यूज राइटिंग के तरीकों और अन्‍य जानकारियों के बारे में बताया जाएगा। ताकि आप आगे चलकर खुद को एक अच्‍छे न्‍यूज राइटर के तौर काम कर सकें। इस तरह से आप फोटोग्राफर, एनिमेशन, रिपोर्टर आदि को भी समझ सकते हैं।

कोर्स के बाद क्‍या करें?

जैसे ही आप पत्रकारिता का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपको अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। जिसे काफी जगह इंटर्नशिप (Internship) भी कहा जाता है। यह 1 महीने से लेकर 6 महीने तक की हो सकती है। साथ ही यह ज्‍यादातर डिग्री कोर्स में ही देखने को‍ मिलती है।

इसके अंदर आपको किसी भी मीडिया संस्‍थान में काम करने का मौका दिया जाता है। जिस दौरान कुछ जगह नाम मात्र सैलरी भी दी जाती है। जबकि अन्‍य जगहों पर केवल सीखने का मौका दिया जाता है। हालांकि, वहां भी आपको प्रमाणपत्र दिया जाता है। उस दौरान आप सीख सकते हैं कि कैसे काम करना होता है। किन चीजों का ध्‍यान रखना होता है। किसी भी मीडिया छात्र के लिए ये बेहद अहम होती है।

पत्रकारिता में नौकरी के अवसर?

यदि आप ट्रेनिंग के दौरान सही काम करते हैं तो संभव है कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वही संस्‍थान आपको नौकरी पर रख ले। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो आप दूसरे संस्‍थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहां समय समय पर नौकरी निकलती रहती हैं।

आवेदन के बाद आपको वहां पर बुलाया जाएगा और आपके काम के बारे में पूछा जाएगा। यदि उन्‍हें लगता है कि आपके अंदर पत्रकारिता का जुनून है तो आप आसानी से वहां काम पा सकते हैं। अन्‍यथा आप दूसरे संस्‍थान की तरफ जा सकते हैं।

पत्रकारिता में नौकरी के अन्‍य अवसर?

यदि हम पत्रकारिता में नौकरी के अवसरों की बात करें तो यहां पर आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की नौकरी देखने को मिलती है। आइए उनके बारे में एक बार आपको जानकारी साझा कर दें।

मीडिया संस्‍थान में नौकरी

क्‍योंकि आपने पत्रकारिता का कोर्स किया हुआ है इसलिए इसके अंदर सबसे पहले आपको मीडिया संस्‍थान में नौकरी के अवसर मिलते हैं। आप प्रिंट, टीवी, रेडियो और डिजिटल में से किसी में भी नौकरी कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। बस आपको अपना काम अच्‍छे से आना चाहिए।

जनसंपर्क के क्षेत्र में नौकरी

जनसंपर्क भी आज के समय में एक उभरता हुआ माध्‍यम है। इसके अंदर बड़ी बड़ी कंपनियां पत्रकारारिता के अनुभवी लोगों को रखती हैं। जो‍ कि उनकी छवि निर्माण (Image Buildup) करने का काम करते हैं। आप चाहें तो पत्रकारिता की पढ़ाई करने के वहां नौकरी कर सकते हैं। हालांकि, यहां पर पत्रकारिता का काम कम ही करने का अवसर मिलता है।

सरकारी विभागों में नौकरी

पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद आपको सरकारी विभागों में जनसंपर्क कर्मी या अन्‍य महत्‍वपूर्ण पदों पर नियुक्‍त किया जा सकता है। इसके लिए समय समय पर भर्ती आती रहती है। आप उनमें आवेदन करके परीक्षा में बैठ सकते हैं। और यदि आप उसे पास कर लेते हैं तो आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगी। हालांकि, ये पद बेहद कम संख्‍या में आते हैं। इसलिए यहां नौकरी के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

पत्रकारिता में शुरूआती सैलरी?

यदि हम पत्रकारिता में आपकी शुरूआती सैलरी की बात करें तो यह 15 से 20 हजार रूपए महीना से शुरूआत होती है। फिर आप चाहे किसी भी माध्‍यम के लिए काम करें। हालांकि, समय और अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ती जाती है जो कि 3 से 5 साल बाद 40 से 50 हजार तक पहुंच जाती है। लेकिन उसके लिए आपको अपने काम में मन लगाकर पूरी ईमानदारी से मेहनत करनी होगी। यदि आप डिजिटल मीडिया को चुनते हैं तो यहां दूसरे माध्‍यमों के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत ज्‍यादा सैलरी दी जाती है। साथ ही नौकरी भी आसानी से मिल जाती है।

FAQ

पत्रकार कैसे बनें?

पत्रकार बनने के लिए आज के समय में हर शिक्षण संस्‍थान में कोर्स हैं। आप उनमें से किसी भी कोर्स का चुनाव करके आसानी से पत्रकार बन सकते हैं।

पत्रकार बनने का कोर्स कौन कर सकता है?

पत्रकार बनने का कोर्स कोई भी बारहंवी पास युवा आसानी से कर सकता है। इसके लिए कोई Art, Commerce, Science सभी स्‍ट्रीम मान्‍य हैं।

पत्रकारिता का कोर्स कितने साल का होता है?

यदि आप डिग्री कोर्स करते हैं तो आपको कम से कम तीन साल लगाने होंगे। लेकिन यदि आप केवल डिप्‍लोमा कोर्स करते हैं तो आप केवल 1 से 2 साल में ही पत्रकार बन सकते हैं।

पत्रकार को कितनी सैलरी मिलती है?

एक पत्रकार की शुरूआती सैलरी 15 से 20 हजार रूपए होती है। जो कि अनुभव के साथ बढ़ती जाती है। जो कि कई बार शुरूआत में ज्‍यादा भी हो जाती है।

पत्रकार को कितने घंटे काम करना होता है?

एक पत्रकार के लिए काम के घंटे कभी तय नहीं होते हैं। उसके लिए तभी काम आ जाता है जब कोई बड़ी खबर आ जाती है। फिर चाहे रात दिन, सर्दी गर्मी या होली दीवाली क्‍यों ना हो।

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बनें?

कई छोटे मीडिया संस्‍थान बिना डिग्री वाले लोगों को भी पत्रकार बना देते हैं। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपके अंदर खबरों की सही समझ और खबरों को लिखने का तरीका पता हो।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है‍ कि अब आप समझ गए होंगे कि पत्रकार कैसे बनें (Ptrakaar kaise bane) इसे जानने के बाद आप किसी भी संस्‍थान से पत्रकारिता का कोर्स पूरा करके एक अच्‍छे पत्रकार बन सकते हैं। हालांकि, काफी सारे युवा पत्रकारिता की चमक धमक देखकर पत्रकारिता में आ जाते हैं। लेकिन जब उन्‍हें फील्‍ड में काम करना पड़ता है तो काफी कठिनाई होती है। इसलिए आप ये गलती ना करें। पत्रकारिता जितनी आसान दिखाई देती है, असल में अंदर से उतनी ही कठिन है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment