ETSY se paise kaise kamaye: आज के समय में यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना जानते हैं तो आसानी से घर बैठे रोजाना कई हजार रूपए तक कमा सकते हैं। लेकिन यदि आप ऐसा करना नहीं जानते हैं तो आज हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं। इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि ETSY क्या है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।
अपने इस लेख में हम आपको Etsy से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही Etsy से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों की जानकारी देंगे। जिससे आप रोजाना कई हजार रूपए तक घर बैठे कमा सकते हैं।
Etsy क्या है?
Etsy से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि ETSY क्या है, तो हम आपको बता दें कि यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जिसके ऊपर आप अपने हाथ से बनाई हुई चीजों को बेच सकते हैं।
ये प्लेटफार्म भी ठीक उसी तरह का है जैसे आपने अमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) को देखा होगा। वहां जैसे कुछ सेलर होते हैं और ज्यादा खरीददार होते हैं। यदि हम ETSY की बात करें तो यहां 90 मिलियन (90 Million) से भी ज्यादा यूजर हैं। साथ ही 7 मिलियन (7 Million) के आसपास विक्रेता हैं। खास बात ये है कि ये प्लेटफार्म पूरी दुनिया में काम करता है।
ETSY से पैसे कमाने के फायदे?
- Etsy के जरिए काम करने पर आपको कहीं भी घर से बाहर नहीं जाना होता है।
- यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके अंदर आपको घर में रहकर ही पूरी दुनिया में अपना सामान बेचने का मौका मिलता है।
- यदि आपके हाथ में कोई कला है तो आप इस प्लेटफार्म के जरिए अपना सामान आसानी से बेच सकते हैं।
- इस प्लेटफार्म के जरिए अपना सामान बेचने पर बेहद कम पैसा जमा करवाना पड़ता है।
- इस प्लेटफार्म पर आपको अपना अकाउंट बनाना और सामान रजिस्टर करना और उसे बेचना बेहद आसान है।
- Etsy के अंदर आपको काम शुरू करने के लिए किसी तरह का पैसा नहीं जमा करवाना होता है। यानि शुरूआती लागत जीरो है।
ETSY से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
- आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आपके पास बैंक अकाउंट/ पे पल अकाउंट/ UPI ID में से कुछ होना चाहिए। जिससे आप अपने पैसे प्राप्त कर सकें।
- आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल होनी चाहिए।
- आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छी फोटो लेने का तरीका पता होना चाहिए।
- आपको मार्केटिंग के तौर तरीकों की जानकारी होनी चाहिए। जिससे आप प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकें।
ETSY पर कौन कौन से प्रोडक्ट बेच सकते हैं?
Etsy वेबसाइट के ऊपर कई तरह के प्रोडक्ट बेच सकते हैं। बस वो क्वालिटी में सही होने चाहिए। आइए उन प्रोडक्ट के नाम आपको बताते हैं।
- Accessories
- Bags & Purses
- Bracelets
- Body Jeweller
- Necklaces
- Rings
- Earrings
ETSY पर अकाउंट कैसे बनाएं?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप ETSY पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं। क्योंकि Etsy से पैसे कैसे कमायें को समझने के लिए जरूरी है कि उसके ऊपर आपका अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
STEP 1: सबसे पहले आपको इंटरनेट के ऊपर जाना होगा और टाइप करना होगा Etsy.com इसके बाद आपको इसकी अधिकारिक वेबसइट पर क्लिक कर देना होगा। जैसे कि आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है।
STEP 2: अब आप वेबसाइट के होम पेज (Home Page) पर आ जाएंगे। वहां आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल (Profile) का विकल्प दिखाई देगा। आपको वहीं पर क्लिक कर देना होगा।
STEP 3: इसके बाद आपको अपनी ईमेल भरनी होगी। आप यहां पर अपनी ईमेल वही दें जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं।
STEP 4: इसके बाद आपको अपना नाम और पासवर्ड भरना होगा। जो कि आपके को अगली बार लॉगिन करने के काम आएगी।
STEP 5: अब आपके ईमेल पर एक ईमेल भेजा गया होगा। जिसमें आपको Verify करने को कहा जाएगा। आप उसे Verify कर दीजिए। ईमेल को आप नीचे देख भी सकते हैं।
STEP 6: इसके बाद आपको दोबारा से अपना अकांउट में होगा और About में जाकर अपनी प्रोफाइल पूरी करनी होगी। यहाँ आप अपने से जुड़ी सारी जानकारी दे दीजिए। जिससे आपकी प्रोफाइल पूरी हो जाए।
STEP 7: अब आपका पूरा अकाउंट बन चुका है। अब आप यहां पर अपना सामान आसानी से बेच सकते हैं। साथ ही उससे खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।
ETSY पर प्रोडक्ट लिस्ट करने का चार्ज?
Etsy से पैसे कैसे कमायें में कुछ समय पहले तक हम आपको कह सकते थे कि यहां से आप एकदम फ्री में पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज यहां पर यदि आप कोई प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं तो आपको इनकी कंपनी को 0.20 डॉलर का भुगतान करना होगा।
जबकि जब आपका वो सामान बिकता है तो आपको उसकी कीमत का लगभग 5 प्रतिशत कंपनी को देना होगा। इसके साथ ही उस सामान को ग्राहक के घर तक पहुंचाने का जो भी खर्च आएगा उसे आपको चुकाना होगा। जिसे हम लोग Delivery Charges के नाम से जानते हैं।
Etsy से पैसे कैसे कमायें?
आइए अब हम आपको Etsy से पैसे कैसे कमायें इसके कुछ अच्छे तरीके बताते हैं। जिसके बाद आप आसानी से इस प्लेटफार्म का प्रयोग करके पैसे कमा सकते हैं।
सही से रिसर्च करें
Etsy से पैसे कैसे कमायें में सबसे अहम तरीका ये है कि आपको इसमें रिसर्च करनी आनी चाहिए। क्योंकि रिसर्च के जरिए ही आप जान सकते हैं कि आपने जिस प्रोडक्ट को बेचना है उसकी बाजार में कितनी मांग है। साथ ही वो प्रोडक्ट इंसान क्यों लेना चाहेगा। यदि आपको इन सवालों के जवाब पता चल जाते हैं तो आप यहां पर अपने प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हैं।
सही प्रोडक्ट का चयन करके
Etsy से पैसे कैसे कमायें में सबसे पहला तरीका ये है कि यहां पर आपको कई तरह की चीजें बेचने का मौका दिया जाता है। इसलिए सभी चीजों को बेचने से बेहतर है आप सही तरह के प्रोडक्ट का चयन करें। जिससे आपकी सही कमाई हो सके।
सही प्रोडक्ट के अंदर आप उसका चुनाव कीजिए जो कि आप आसानी से हाथ से बना सकते हों या बेच सकते हैं। क्योंकि बाजार से सबसे अच्छी चीज ही सबसे ज्यादा बिकती है। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप सही प्रोडक्ट का चुनाव करें।
अच्छी फोटो अपलोड करें
Etsy से पैसे कैसे कमायें में यह तरीका भी काफी अहम है कि आपको अपने प्रोडक्ट की सही फोटो अपलोड करनी होती है। यदि आपकी फोटो सही होगी तो आपका प्रोडक्ट सही से दिखाई देगा। जिससे आपकी सही कमाई होगी। क्योंकि मार्केटिंग का सबसे सटीक तरीका यही है कि जो दिखता है, वही बिकता है। इसलिए यदि आपके पास अच्छा फोन ना हो तो आप फोटो लेने के लिए किसी का फोन मांग कर ले आएं।
गलत जानकारी ना दें
हर प्रोडक्ट के अंदर आपका काम होता है कि आप अपने पाठकों या खरीदने वालों को उस प्रोडक्ट के बारे में कुछ जानकारी देते हैं। जिससे उन्हें पता चलता है कि वो जो सामान खरीदने जा रहे हैं वो किस तरह का है। इसलिए आपका काम होता है कि आप अपने सामान की जानकारी एकदम सही सही दें। जिससे आपका सामान लेने वाले लोगों को कभी पछताना ना पड़े। क्योंकि यदि एक बार आप उन्हें गलत सामान दे देंगे तो दोबारा वो आपसे कभी सामान नहीं लेंगे।
रेटिंग खराब होने से बचाएं
Etsy पर हर सामान की और सेलर की एक रेटिंग होती है। जो कि उससे सामान खरीदने वाले लोग देते हैं। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आपकी रेटिंग सही हो। यदि ऐसा होगा तो आपके सामान की बिक्री ज्यादा होगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी रेटिंग हमेशा सही रखें। इसके लिए आप जरूरी है कि सही रेट पर सही सामान दें।
सही रेट का चयन करें
किसी भी चीज को खरीदने और बेचने में रेट की सबसे अहम भूमिका होती है। जिससे सामने वाला उस सामान को खरीदने के लिए प्रभावित होता है। इसलिए किसी भी सामान को लिस्ट करने से पहले आपको देख लेना चाहिए कि उस सामान को दूसरे लोग किस रेट में बेच रहे हैं। इसके बाद आपको कोशिश करनी चाहिए कि उस सामान को उनसे कुछ कम दाम पर ही बेचें। ताकि खरीदने वाले आपके सामान को झट से खरीद लें।
सही समय का फायदा उठाएं
बाजार में हमेशा एक जैसा माहौल नहीं रहता है। साल में कुछ सप्ताह ऐसे भी आते हैं जब बाजार पूरी तेजी पर होता है। आपको चाहिए कि आप उस दौरान अपना सामान अवश्य लिस्ट कर दें। जैसे कि भारत में नए साल, होली और दीवाली कुछ ऐसे त्यौहार होते हैं। जिस दौरान लोग खूब सारा सामान खरीदते हैं। आपको चाहिए कि समय के हिसाब से देखकर आप बाजार में जिन चीजों की मांग बढ़ने वाली है उसका फायदा उठाएं।
छूट का लालच दें
आज का जमाना सेल (Sale) का है। यानि यदि आप किसी सामान की कीमत को दस रूपए बढ़ाकर उसी सामान पर 10 रूपए की छूट दे देते हो तो लोग उसकी तरह टूट पड़ेंगे। यही तरीका आपको भी अपनाना चाहिए। खासतौर पर त्यौहार या किसी खास दिन आपको ये तरीका काफी फायदा दे सकता है।
Ads का प्रयोग करें
आज का जमाना ऐड (Ads) का है। इसलिए आपको चाहिए कि आपको अपने सामान की ऐड भी लगवा दें। इसका फायदा ये होगा कि जब आप ऐड दे देंगे तो जब भी कोई इंसान उस सामान को सर्च करेगा तो उसके सामने आपकी ऐड सबसे पहले आ जाएगी। जिससे संभव है कि वो इंसान दूसरे सामान के साथ जाने की बजाय सीधा आपका सामान ही खरीद ले।
Free Delivery का ऑफर दें
Free Delivery को देखकर काफी सारे लोग ना चाहते हुए भी सामान को खरीद लेते हैं। लेकिन जब देखते हैं कि उसके ऊपर Delivery Charge लिया जा रहा है तो अच्छा सामान भी छोड़कर दूसरे के साथ चले जाते हैं। इसलिए आपको हमेशा ये चीज ध्यान में रखनी होगी।
इसमें आपको आपका जो भी Delivery Charge होगा उसे सामान के अंदर ही जोड़ देना होगा। साथ ही होम पेज (Home Page) पर आपको ये दिखा देना होगा कि इस सामान के ऊपर आपको Delivery Charge एक रूपया भी नहीं देना होगा। इससे सामने वाले का ध्यान आप अपने सामान की तरफ खींच सकते हो।
Tools की मदद लें
ETSY के अंदर बहुत सारे टूल दिए होते हैं। आप चाहें तो अपने प्रोडक्ट को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उनका फायदा भी उठा सकते हैं। हालांकि, इन्हें खरीदने के लिए आपको इनकी थोड़ी कीमत देनी होगी। लेकिन यदि आप ये चुका सकते हैं, तो इनकी मदद अवश्य लें। इससे आपका सामान काफी जल्दी बिकना शुरू हो जाएगा।
धैर्य रखें
Etsy से पैसे कैसे कमायें में धैर्य सबसे अहम चीज होती है। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने अंदर धैर्य रखें। धैर्य इसलिए रखना जरूरी है क्योंकि कई बार आप शुरू में अपना सामान लिस्ट करते हैं और अगले दिन ही उम्मीद लगा लेते हैं कि आज ही इससे कमाई शुरू हो जाएगी। लेकिन कई बार आपको Etsy से पैसे कैसे कमायें को जानने के लिए धैर्य रखना होता है।
ETSY से कितना पैसा कमा सकते हैं?
यदि हम Etsy से पैसे कैसे कमायें में बात करें कि यहां से आप एक महीने में कितना पैसा कमा सकते हैं तो आप समझ गए होंगे कि यहां से पैसा आप तभी कमा सकते हैं, जब आपकी सेल (Sale) बढ़ेगी। यानि आपका जितना ज्यादा सामान बिकेगा आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकेंगे।
साथ ही यहां से पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि आप जो सामान बेच रहे हैं उसके ऊपर कितना कमीशन ले रहे हैं। यदि आपका कमीशन ज्यादा होगा तो आप ज्यादा पैसा कमा सकेंगे। लेकिन यदि आपका कमीशन कम होगा तो आप कम पैसा कमा सकेंगे।
FAQ
ETSY क्या है?
यह एक वेबसाइट और एप्लीकेशन है। आप यहां पर अपने हाथ से बने सामान को बेच सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।
Etsy से पैसे कैसे कमायें?
यहां से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकांउट (Account) बनाना होगा और फिर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा। इसके बाद आप यहां से पैसा कमा सकते हैं।
ETSY पर क्या क्या बेच सकते हैं?
Etsy के अंदर आप Accessories, Bags & Purses, Necklaces, Rings, Earrings, Bracelets, Body Jewellery और अन्य तरह की चीजों को आसानी से बेच सकते हैं।
Etsy Delivery Charges?
ETSY के ऊपर आपको Delivery Charges बेचने वाले यानि सेलर (Seller) को चुकाना होता है। फिर चाहे वो उसे कितना भी ज्यादा या कम रखे।
ETSY पर सामान बेचने का क्या चार्ज है?
ETSY पर यदि आप किसी सामान को लिस्ट करते हैं तो 0.20 डॉलर देना होगा। इसके बाद यदि आपका सामान बिकता है तो आपको उसके रेट का 5 प्रतिशत कंपनी को देना होगा।
ETSY से कितना पैसा कमा सकते हैं?
ETSY से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको मार्केटिंग के तरीकों की जानकारी हो। साथ ही आपका सामान बिकना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ETSY क्या है। साथ ही Etsy से पैसे कैसे कमायें इसके बारे में भी समझ गए होंगे। इसके बाद आपको बिना कुछ सोचे समझे ETSY की वेबसाइट पर जाना होगा और अपना अकांउट (Account) बनाना होगा और फिर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर देना होगा। इसके बाद जैसे जैसे आपके सामान बिकते जाएंगे। आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।