Tractor Loan Na Chukane Par Kya Hoga: ट्रैक्टर आज के समय में हर किसान की जरूरत होती है। क्योंकि जो काम लोग खेतों में कई दिनों में परा करेंगे उसे ट्रैक्टर की मदद से आप केवल आधे घंटे में पूरा कर सकते हैं। इसलिए आज के समय में काफी सारे किसानों के पास लोन के ऊपर लिया गया ट्रैक्टर होता है।
लेकिन जब वो लोग लाने नहीं चुका पाते हैं तो उनके जहन में ये सवाल आने लगता है कि ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है। इसलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि ट्रैक्टर लोन ना चुका पाने पर क्या होता है तो हमारे इस लेख को बिल्कुल अंत तक पढि़ए।
ट्रैक्टर लोन क्या होता है?
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है इसके बार में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) क्या होता है तो हम आपको बता दें कि ट्रैक्टर लोन एक तरह से उधार के पैसों पर लिया गया ट्रैक्टर होता है।
इसके अंदर आप ट्रैक्टर की कीमत का 10 से 20 प्रतिशत पहले भुगतान कर देते हैं। बाकी बची सारी कीमत को किस्त के रूप में चुकाने का वादा करते हैं। जो कि 1 साल से लेकर 3 से 5 साल की हो सकती है। यानि इस दौरान आप हर महीने या 3 से 4 महीने के दौरान सारा पैसा चुकाते रहते हैं।
ट्रैक्टर लोन लेने के प्रकार
ट्रैक्टर लोन आप दो प्रकार से ले सकते हैं। इसमें पहला तरीका है बैंक और दूसरा तरीका है फाइनेंस कंपनी। आइए दोनों के बारे में जानकारी देते हैं।
बैंक से ट्रैक्टर लोन
यदि आप बैंक से किसी भी तरह का ट्रैक्टर लोन लेते हैं तो आपको बेहद कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है। साथ ही आपको बड़े अमाउंट का पैसा भी मिल सकता है। इसके अंदर खास बात ये होती है कि यदि आप किसी कारणवंश आगे चलकर अपना ट्रैक्टर लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपको किसी भी तरह से ज्यादा परेशान नहीं किया जाता है।
फाइनेंस कंपनी की मदद से ट्रैक्टर लोन
लोन लेने का दूसरा तरीका है कि आप किसी फाइनेंस कंपनी की मदद से सीधा ट्रैक्टर लोन ले लें। इसके अंदर आपको किसी भी तरह से परेशान नहीं होना पड़ता है। क्योंकि सारी कार्रवाई फाइनेंस कंपनी के लोग ही करते हैं। लेकिन यदि आप ये लोन नहीं चुका पाते हैं तो फाइनेंस कंपनी के लोग आपको काफी ज्यादा परेशान करते हैं। जबकि बैंक के मुकाबले इसकी ब्याज दरें भी काफी ज्यादा होती हैं।
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
आइए अब हम आपको स्टेप बाए स्टेप जानकारी देते हैं कि ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है। ताकि आप समझ सकें कि आपको किस तरह से बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से परेशान किया जाता है।
पहली किस्त जमा ना होने पर
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है में सबसे पहले वो समय आता है जब आप अपनी पहली किस्त नहीं जमा कर पाते हैं। मान लीजिए आप हर दो महीने में किस्त जमा करवाते हैं, लेकिन एक बार नहीं जमा करवा पाए तो आपके पास बैंक या फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के कर्मचारी फोन करते हैं और आपको इसकी सूचना देते हैं।
दूसरी किस्त ना जमा करवा पाने पर
यदि आप दूसरी किस्त भी इसी तरह से नहीं जमा करवा पाते हैं तो बैंक के मैनेजर या अन्य सीनियर लोग आपको कॉल करते हैं और कहते हैं कि आप किस्त क्यों नहीं जमा करवा रहे हैं। इस कॉल के दौरान आपको अपना कारण बताना होता है कि आप किस्त क्यों नहीं जमा करवा पा रहे हैं और कब से जमा करवाना शुरू करेंगे।
तीसरी किस्त ना जमा होने पर
यदि आप लगातार तीन किस्त नहीं जमा करवाते हैं तो बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से आपके घर पर एक आदमी भेजा जाता है जो कि इसलिए होता है कि आपको घर पर जाकर बताकर जाएगा कि आपने जो ट्रैक्टर लोन लिया है उसकी किस्त को समय से चुका दीजिए।
साथ ही यह आदमी आपके ऊपर एक तरह का मानसिक दबाव भी बनाकर जाता है। जिससे आप थोड़ा डर जाते हैं। साथ ही काफी सारे लोग इस आदमी के घर पर किस्त जमा भी करवाने लगते हैं। इस आदमी के पास बैंक की तरफ से एक नोटिस भी होता है।
आपके ऊपर ज्यादा ब्याज लगने लगता है
यदि आप लगातार कई सारी किस्त नहीं चुकाते हैं तो आपके ऊपर अजीब तरह से ब्याज चार्ज किया जाने लगता है। क्योंकि बैंक आपके ऊपर इस तरह से भी दबाव बनाने लगता है कि आप यदि हमारा लोन नहीं चुकाएंगे तो आपको आगे चलकर काफी ज्यादा ब्याज देना होगा।
जो कि आपके लिए काफी ज्यादा नुकसानदेह होता है। इसलिए काफी सारे लोग इस ब्याज से डरकर अपना बकाया जो भी होता है उसे चुका देते हैं। जिससे बैंक उन्हें किसी भी तरह से परेशान ना करे।
आपको लीगत नोटिस भेजा जाता है
यदि आप एजेंट के घर आने के बाद भी अपनी किस्त नहीं जमा करवाते हैं तो आपको एक लीगल नोटिस भेज दिया जाता है। जिसके अंदर आपके लोन से जुड़ी सारी जानकारी और आपने कितनी किस्त भरी है, साथ ही कितनी किस्त बाकी है इसकी जानकारी होती है। इस तरह से ये लीगत नोटिस काफी अहम होता है।
खास बात ये है कि आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यदि आप इसे भी अनदेखा कर देते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। जो कि इसका अगला चरण होता है। इसलिए कभी भी इस तरह के नोटिस को अनदेखा ना करें।
आपका बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाता है
यदि आप फिर भी पैसा नहीं चुकाते हैं तो लोन कंपनी या बैंक आपके अकाउंट की तरफ देखता है कि आपके खाते में फिलहाल कितने पैसे पड़े हैं। मान लीजिए आपके खाते में 1 लाख रूपए पड़े हैं तो बैंक आपके खाते को बिना आपसे पूछे ही फ्रीज (Freeze) कर देता है। जिसके बाद आप अपने खाते से वो पैसा नहीं निकाल पाते हैं।
हालांकि, बैंक केवल उसी खाते को फ्रीज कर सकता है जिससे आपकी किस्त कट रही थी। दूसरे किसी खाते को बैंक या लोन कंपनी कुछ नहीं कर सकती। लेकिन यदि उस खाते में पैसे हैं तो समझ लीजिए कि लोन कंपनी आपके लोन का सारा पैसा वहीं से चुकता कर लेगी और आप कुछ कर भी नहीं सकते हैं।
लोन सेटलमेंट का ऑफर दिया जाता है
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है में यदि आप बैंक को किसी भी तरह से जवाब नहीं देते हैं तो आपको बैंक अंत में लोन सेटलमेंट का ऑफर देता है। इसके अंदर बैंक आपसे कहता है कि यदि आप लोन नहीं चुका सकते हैं तो आप केवल मूलधन ही लौटा दीजिए।
कहने का मतलब ये है कि यदि आपका ट्रैक्टर 7 लाख का है तो आपने जो पैसा अभी तक चुकाया है उसे घटकर पूरे 7 लाख दे दीजिए। इसमें किसी तरह का ब्याज या अन्य चीजें नहीं लगती हैं। साथ ही जब आप ये पैसा चुका देते हैं तो आपकी फाइल पूरी तरह से बंद भी कर दी जाती है। जिसके बाद आपको किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाता है।
आपका ट्रैक्टर जब्त कर लिया जाता है
इसके बाद यदि आप फिर भी किसी भी तरह से लोन का पैसा चुकाने को तैयार नहीं होते हैं तो अंत में कंपनी के लोग आपका ट्रैक्टर उठा ले जाते हैं। इसमें उन लोगों के पास बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से एक नोटिस होता है। जिसके बाद आपको उनको अपने ट्रैक्टर की चाभी (Key) दे देनी होती है।
वो लोग आपके ट्रैक्टर को स्टार्ट करते हैं और ले जाकर जमा कर लेते हैं। इस दौरान वो सभी लोग अपने फोन में वीडियो भी बनाते रहते हैं। ताकि आप आगे चलकर ऐसा ना कह सकें कि आपने उनके साथ किसी भी तरह से बदसलूकी की। साथ ही यदि आप उनके साथ किसी तरह का गलत व्यवहार करते हैं तो वो लोग पुलिस भी बुला सकते हैं।
काफी सारे लोग सोचते हैं कि हमारे घर में उस समय कोई मिलेगा नहीं या हम ट्रैक्टर को गायब कर देंगे। तो हम आपको बता दें कि ट्रैक्टर को जब भी जब्त करने की कार्रवाई की जाती है तो वो लोग उससे पहले देख लेते हैं कि आपका ट्रैक्टर कहां रहता है, साथ ही आप किस समय घर पर मिलेंगे। यानि आप कुछ भी उनसे छुपा नहीं सकते हैं।
आपका सिबिल स्कोर खराब कर दिया जाता है
इन सब घटनाक्रम के बीच आपका ट्रैक्टर भी चला जाता है और आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) भी खराब हो जाता है। जिसका नुकसान ये होता है कि आपको आगे कहीं से भी लोन नहीं मिलता है। फिर चाहे कोई सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक।
यदि आप अपना सिबिल स्कोर सही करना चाहते हैं तो उसके अंदर कई साल लग जाते हैं। जिससे आपको काफी ज्यादा नुकसान होता है। क्योंकि एक लोन के चक्कर में आप इतना कुछ गंवा देते हैं। इसलिए कोशिश करें कि इस तरह की नौबत ही ना आने दें।
आपकी बदनामी हो जाती है
जब आपका ट्रैक्टर कंपनी जब्त कर लेती है तो आपके आसपास सभी लोगों को भी पता चल जाता है। इससे वो लोग समझ जाते हैं कि आप अपना लोन नहीं चुका पाए। इससे आपकी इज्जत भी कम हो जाती है। क्योंकि आपने देखा होगा कि समाज में इंसान की इज्जत तभी की जाती है जब उसकी जेब में पैसा होता है।
इसलिए आपके आसपास सभी लोगों को पता चल जाता है कि आपके पास बिल्कुल भी पैसा नहीं है। आप बस खोखली बातें करते हैं। अब यदि आप उस इज्जत को दोबारा से पाना चाहते हैं तो आपको उसे बनाने में कई साल लग जाते हैं। जो कि एक ट्रैक्टर की कीमत के आगे बहुत महंगी पड़ती है।
क्या ट्रैक्टर लोन ना चुकाने पर जेल हो सकती है?
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है में लोगों के जहन में सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि यदि हमने अपना ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाया तो क्या हमें जेल भी हो सकती है। तो हम आपको बता दें कि ऐसा बहुत कम होता है। क्योंकि ट्रैक्टर का कुछ पैसा आपने पहले दिया होता है। जबकि कुछ पैसा आप किस्त के रूप में दे देते हैं।
इसके बाद कंपनी बाकी बचे हुए पैसे की भरपाई ट्रैक्टर को जब्त करके पूरा कर लेती है। जिससे आपका मूलधन पूरा होता है। इसलिए इसमें जेल जाने की संभावना कम ही रहती है। लेकिन यदि आप उनके कर्मचारी के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार करते हैं तो आपके खिलाफ FIR भी हो सकती है और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
ग्राहकों के कुछ अधिकार
- कभी भी लोन वाली कंपनी के लोग आपसे गलत तरीके से बात नहीं कर सकते हैं। फिर चाहे आप एक भी पैसा क्यों ना चुकाएं।
- जो भी एजेंट आपके घर आते हैं वो आपके साथ मारपीट नहीं कर सकते हैं। चाहे वो कितने भी आपसे नाराज क्यों ना हों।
- यदि आपको लगता है कि आपके साथ लोन कंपनी या बैंक की तरफ से कुछ गलत किया जा रहा है तो आप उसे रूकवाने के लिए कोर्ट जा सकते हैं।
- जब आपको पता चल जाता है कि आप अब ट्रैक्टर लोन नहीं चुका सकते हैं तो आप सीधा कंपनी में जाकर अपना ट्रैक्टर जमा करवा सकते हैं और राहत ले सकते हैं।
- यदि आपके पास लोन ना चुकाने का सही कारण है तो आप कुछ महीनों की और राहत ले सकते हैं। यहां लोन कंपनी आपकी पूरी मदद करेगी।
- कोई भी कंपनी लोन ना चुकाने पर कम से कम 6 महीने के बाद ही आपके ट्रैक्टर को जब्त कर सकती है। इसलिए पहली किस्त ना जाने पर घबराएं नहीं।
FAQ
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा?
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन उससे पहले कई बार चेतावानी दी जाएगी।
ट्रैक्टर लोन की कितनी किस्त ना चुकाने पर कार्रवाई होगी?
ट्रैक्टर लोन की यदि आप लगातार तीन किस्त नहीं चुकाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो सकती है।
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर कानूनी कार्रवाई से पहले क्या होता है?
ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर आपके फोन करके बताया जाता है, एजेंट घर भेजा जाता है और सबसे अंत में लीगल नोटिस भेजा जाता है।
ट्रैक्टर को कब जब्त किया जाता है?
यदि आप लोन कंपनी या बैंक को किसी भी तरह का सही से जवाब नहीं देते हैं तो उनको सबसे अंत में आपका ट्रैक्टर जब्त करना पड़ता है। ये कार्रवाई लगभग 8 से 10 महीने के इंतजार के बाद की जाती है।
ट्रैक्टर लोन ना चुकाने पर जेल हो सकती है?
नहीं, ज्यादातर मामलों में ट्रैक्टर लोन ना चुकाने पर केवल ट्रैक्टर जब्त करके छोड़ दिया जाता है। लेकिन कई बाद आपके गलत व्यवहार के चलते जेल तक जाना पड़ सकता है।
ट्रैक्टर लोन पर ग्राहकों के अधिकार?
ट्रैक्टर लोन ना चुकाने पर कंपनी के कर्मचारी आपके साथ गाली गलौच या मारपीट नहीं कर सकते है। साथ ही यदि आपके साथ कुछ गलत होता है तो आप कोर्ट जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ट्रैक्टर लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है। इसे समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि ट्रैक्टर लोन ना चुकाने पर काफी बवाल हो सकता है। साथ ही अंत में आपके हाथ से ट्रेक्टर भी जा सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप ट्रैक्टर लोन को समय से चुका दीजिए और अपने ट्रैक्टर को जब्त होने से बचा लीजिए।