बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं?

Bina Touch Kiye Mobile Kaise Chalaye: बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं ये सुनने में आपको काफी अजीब लग रहा होगा। साथ ही संभव है कि आपको हंसी भी आ रही हो। क्‍योंक‍ि जब फोन में टच दी गई होती है तो बिना टच किए फोन कैसे चल सकता है। लेकिन तकनीक के इस दौर में आज ये काम काफी आसानी से संभव हो गया है।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि Bina Touch Kiye Mobile Kaise Chalaye तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। साथ बिना टच किए फोन चलाने का तरीका भी बताएंगे।

बिना टच किए फोन चलाने का मतलब?

बिना टच किए फोन कैसे चलाएं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि बिना टच किए फोन चलाने का वास्‍तव में क्‍या मतलब होता है। तो हम आपको बता दें कि बिना टच किए फोन चलाने का मतलब ये होता है कि आपके हाथ में जो इस समय फोन है उसे बिना टच किए ही सारे काम कर लीजिए।

यानि अगर आप बिना अपने फोन को छूए अपने फोन का पूरी तरह से उपयोग कर सकते हैं तो आप सही मायने में कह सकते हैं कि आपका फोन वाकई बिना टच किए आसानी से चल सकता है। आइए आगे आपको जानकारी देते हैं कि बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं।

कौन से फोन बिना टच किए चल सकते हैं?

यदि आपके पास कोई पुराने मॉडल का फोन है तो आप सोच रहे होंगे कि क्‍या आपका फोन भी बिना टच किए चल सकता है। तो हम आपको बता दें कि यदि आपके पास एक स्‍मार्टफोन है जिसके अंदर फेसबुक और व्‍हट्सऐप चल सकता है तो आपका फोन भी बिना टच किए आसानी से चल सकता है।

फिर चाहे आपका फोन 10 साल ही पुराना क्‍यों ना हो। क्‍योंकि बिना टच किए फोन चलाने के लिए केवल आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाकर एक एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करना होता है। इसके बाद आप आसानी से बिना टच किए फोन चला सकते हैं।

बिना टच किए फोन चलाने के फायदे

  • बिना टच किए फोन को चलाकर आप अपने दोस्‍तों को प्रभावित कर सकते हैं। क्‍योंकि बिना टच किए फोन चलाना एक जादू के जैसा होता है।
  • बिना टच किए फोन चलाने से यदि आप कोई काम कर रहे होंगे तो आप बिना टच किए ही फोन को आसानी से चला सकते हैं।
  • कई बार हमारे हाथ गंदे होते हैं ऐसे में फोन को टच करने से पहले हाथ धोना पड़ता है। बिना टच अगर फोन चल जाएगा तो आपका परेशानी नहीं होगी।
  • यदि आपके फोन की टच खराब हो गई है तो इस तरीके से आप बिना टच को ठीक करवाए पूरा फोन आसानी से चला सकते हैं।
  • सर्दी के मौसम में कई बार ठंड के चलते रजाई से बाहर निकलने का मन नहीं करता है। ऐसे में यदि आपका फोन बिना टच किए चल जाएगा तो आपको काफी आसानी हो जाएगी।
  • बिना टच किए फोन चलाने पर आप अपने फोन को दूर से ही चला सकते हैं। यानि फोन के नजदीक भी आपको नहीं जाना होगा।
  • जिन लोगों के हाथ में किसी तरह की समस्‍या होती है उनके लिए ये तरीका रामबाण की तरह हो सकता है। क्‍योंकि वो चाहकर भी टच फोन नहीं चला सकते हैं।

बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं (Bina Touch Kiye Mobile Kaise Chalaye) इसमें हम आपको दो तरीके बताएंगे। पहला तरीका ये होगा कि आप अपने फोन को बोलकर चला सकते हैं, जबकि दूसरा तरीका ये होगा कि आप अपने फोन को केवल आंखों से ही चला सकते हैं। दोनों ही तरीके एकदम सही और सुरक्षित हैं।

बोलकर फोन को कैसे चलाएं?

Bina Touch Kiye Mobile Kaise Chalaye में पहला तरीका है कि आप अपने फोन को बोलकर चलाएं। यानि आप जो भी चीज बोलेंगे वही चीज आपके फोन में खुल जाएगी। इस तरह से आप बिना टच किए केवल बोलकर ही अपने फोन को चला सकते हैं। आइए इसका पूरा तरीका समझते हैं।

स्‍टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्‍टोर में जाना होगा और वहां लिखना होगा ‘Voice Access’ इसके बाद आपके फोन में एक एप्‍लीकेशन खुलकर आ जाएगी। आप उसे डाउनलोड कर लीजिए। इस एप्‍लीकेशन को आप नीचे देख सकते हैं।

बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं

स्‍टेप 2: अब आपको इस एप्‍लीकेशन के अंदर कुछ परमिशन देनी होगी। साथ ही सेटअप करना होगा। आप वो सभी परमिशन और सेटअप को पूरा कर दीजिए। जिसके बाद यह एप्‍लकीकेशन काम करना शुरू कर देगी।

स्‍टेप 3: अब आपको इस एप्‍लीकेशन के Icon पर टच करना होगा। इसके बाद यह शुरू हो जाएगी। इस एप्‍लीकेशन के शुरू होने की सूचना आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन (Notification) में दिखाई दे जाएगी।

बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं

स्‍टेप 4: जब यह एप्‍लीकेशन शुरू हो जाएगी तो आपको जो भी काम करना है वही बोलना होगा और आप देखेंगे कि आपके फोन में वही चीज खुलकर सामने आ जाएगी।

उदाहरण: उदाहरण के तौर पर आपको अपने फोन में फेसबुक, कैलकुलेटर, कैलेंडर या कुछ भी निकालना है तो आप केवल बोल दीजिए इसके बाद ये चीज खुल जाएगी। इसके अलावा जब आपको बैक (Back) जाना होगा तो बैक बोल दीजिए। आपका फोन स्‍वत: ही बैक हो जाएगा।

स्‍टेप 5: यदि आप इस एप्‍लीकेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप इसे नोटिफिकेशन के अंदर जाकर ‘Stop’ कर सकते हैं। अन्‍यथा आप चाहें तो इसे अपने फोन से भी हटा सकते हैं। इसके बाद आप अपने फोन को दोबारा से पहले ही तरह की चला सकते हैं।

आंखों से फोन कैसे चलाएं?

बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं

Bina Touch Kiye Mobile Kaise Chalaye में दूसरा तरीका ये है कि आप बिना कुछ किए केवल आंखों से ही अपना फोन चला सकते हैं। ठीक उसी तरह से जैसे आप आंखों से किसी इंसान से बात कर लेते हैं। इसके अंदर आपको सबसे पहले अपने फोन में ‘EVA Facial Mouse PRO’ एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद आपको इस एप्‍लीकेशन को पूरी तरह से सेटअप कर लेना होगा। सेटअप करने के बाद आप देख सकते हैं कि कैसे अब आपका फोन केवल आपकी आंखों के इशारे से चलने लगेगा। यानि आप आंखों के हिसाब से अपने फोन में जो भी चीज खोलना चाहेंगे वही खोल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन मं सामने का कैमरा हो और एकदम सही कैमरा हो। ताकि वो आपकी आंखों के संकेत को पढ़ सकता हो।

बिना टच किए फोन चलाने के दूसरे तरीके

Bina Touch Kiye Mobile Kaise Chalaye में अभी कुछ और तरीके भी हैं। हालांकि, उन तरीकों में इतना दम नहीं है। फिर भी आपको उनके बारे में भी पता अवश्‍य होना चाहिए।

  • बिना टच किए फोन को चलाने के लिए आप एक कीपैड फोन (Keypad Mobile) ले सकते हैं। वो बिना टच किए ही चल सकता है।
  • आप अपने फोन को स्‍मार्टवॉच (Smart Watch) से कनेक्‍ट कर सकते हैं। उससे भी आपका फोन बिना टच किए आसानी से चल जाएगा।
  • आप अपने फोन को ब्‍लूटूथ स्‍पीकर (Bluetooth Speaker) से कनेक्‍ट कर सकते हैं। उससे आवाज धीरे तेज करना, फोन उठाना और काटना जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

बिना टच किए फोन चलाने के नुकसान?

ऐसा नहीं है कि बिना टच किए फोन चलाने के केवल फायदे ही फायदे हैं। उसके कुछ नुकसान भी हैं। आइए एक बार हम आपको उनकी जानकारी भी दे देते हैं।

  • इस तरह से कई बार फोन आपके ना चाहते हुए भी काम करने लगता है। जिससे आपको बाद में परेशानी होती है।
  • बिना टच किए कई बार फोन पूरी तरह से आपकी बात को समझ नहीं पाता है। यानि आप खोलना कुछ चाहते हैं और खुल कुछ और जाता है।
  • बिना टच किए फोन को चलाने की कुछ सीमाएं हैं। यानि आप हर काम काम बिना टच किए नहीं कर सकते हैं।
  • बिना टच किए फोन चलाने पर बैटरी की खपत (Battery Consumption) ज्‍यादा करता है। जिससे आपकी बैटरी जल्‍दी खत्‍म हो जाती है।
  • बिना टच किए फोन चलाने पर आपकी सिक्‍योरिटी (Security) इतनी मजबूत नहीं रहती है। जिससे कई बार आपका फोन कोई और भी चला सकता है।

FAQ

बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं?

बिना टच किए फोन आप बोलकर या आंखों के इशारे से चला सकते हैं। इसके लिए एप्‍लीकेशन की जानकारी ऊपर साझा की गई है।

बिना टच किए कौन सा फोन चला सकते हैं?

बिना टच किए आप कोई भी स्‍मार्टफोन आसानी से चला सकते हैं। जो कि सही से काम करता हो।

बिना टच किए फोन चलाने के लिए जरूरी चीजें?

बिना टच किए फोन चलाने के लिए जरूरी है कि आपके फोन में सामने का कैमरा (Camera) और माइक (Mic) सही से काम करता हो। इसके बिना आप बिना टच किए फोन नहीं चला सकते हैं।

बिना टच किए फोन चलाने के फायदे?

बिना टच किए फोन चलाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने फोन की डिस्‍पले को बिना टच किए आसानी से चला सकते हो। जो कि किसी जादू से कम नहीं है।

बिना टच किए फोन चलाने के नुकसान?

बिना टच किए फोन को चलाने का नुकसान ये है‍ कि इससे आपके फोन की बैटरी की खपत ज्‍यादा होती है। साथ ही बिना टच किए आप सारे काम नहीं कर सकते हैं।

बिना टच किए फोन को चलने से बाहर कैसे लाएं?

यदि आप बिना टच किए चलने वाले सिस्‍टम को बंद करना चाहते हैं तो आप एप्‍लीकेशन के अंदर जाकर उसे Disable कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो उस एप्‍लीकेशन को सीधा अपने फोन से डीलिट (Uninstall) भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बिना टच किए मोबाइल कैसे चलाएं (Bina Touch Kiye Mobile Kaise Chalaye) इसे समझने के बाद आपके पास जो भी फोन हो आप उसे बिना टच किए आसानी से चला सकते हैं। साथ ही इससे अपने दोस्‍तों का एक बार चौका सकते हैं। क्‍योंकि आमतौर पर सभी लोग टच फोन को टच करके ही चलाते हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment