10000 में कौन सा बिजनेस करें?

10,000 me kaun sa Business kare: अगर हम आपसे सवाल पूछे कि 10000 में कौन सा बिजनेस करें तो शायद आपका जवाब यही होगा कि दस हजार में भला आज के समय बिजनेस शुरू करना एक मूर्खता जैसा काम ही होगा। लेकिन यदि हम कहें कि आज के इस महंगाई के दौर में भी कई सारे ऐसे बिजनेस हैं जिनकी लागत महज 10 हजार रूपए मात्र है।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि 10000 में कौन सा बिजनेस करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको दस हजार से शुरू होने वाले बिजनसे की पूरी जानकारी देंगे। साथ ही उसकी शुरूआत आप किस तरह से कर सकते हैं इसकी जानकारी भी साझा करेंगे।

Contents show

10000 में कौन सा बिजनेस करें?

आइए अब हम आपको दस हजार से शुरू होने वाले बिजनेस की एक एक करके पूरी जानकारी देते हैं। जिसके बाद आपको उनमें से जो भी बिजनेस पसंद आए आप उसे शुरू कर सकते हैं और कह सकते हैं कि आपके बिजनेस की लागत महज दस हजार रूपए है।

कपड़े धोने और प्रैस करने का बिजनेस शुरू करें

वैसे तो पुराने समय में कपड़े धोने का काम केवल धोबी का होता था। लेकिन आज के समय में इस काम को कोई भी आदमी कर सकता है। इसलिए यदि आप 10000 में कौन सा बिजनेस करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इसके अंदर आपको केवल एक कपड़े धोने की मशीन खरीदनी होगी और एक प्रैस खरीदनी होगी। आप चाहें तो कपड़े धोने की मशीन पुरानी भी ले सकते हैं। इसके बाद आपके पास कपड़े आते जाएंगे और आप उन्‍हें धोकर और प्रैस करके ग्राहकों के घर पर पहुंचाते जाइए। इस तरह से आप केवल दस हजार में कपड़े धोने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

अचार बनाने का बिजनेस शुरू करें

अचार की हमारे देश में हमेशा से खूब मांग रहती है। इसलिए आप 10000 में कौन सा बिजनेस करें में अचार का बिजनेस भी काफी आराम से शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर आपके सबसे पहले कच्‍चा माल खरीदना होगा। इसके बाद आपको उसके मसाले आद‍ि खरीदने होंगे।

इसमें ध्‍यान इस बात का रखिए कि यदि आपके पास दस हजार रूपए ही हैं तो आप अचार के लिए कच्‍चा माल उसी हिसाब से खरीदिए। इसके बाद आप अपने घर पर अचार बनाइए और उसे बाजार में बेच दीजिए। इससे आपकी अच्‍छी कमाई भी हो जाएगी और आपकी जेब से केवल मात्र दस हजार रूपए का ही खर्च आएगा। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखिए कि अचार केवल वही बना सकता है। जिसके पास अचार बनाने का अनुभव हो। इसलिए बिना अनुभव के आप इसे मत शुरू कीजिए।

रेहड़ी ठेली लगाना शुरू करें

छोटे शहरों और गावों में आपने चौक चौराहों पर रेहड़ी पटरी लगी जरूर देखी होगी। क्‍योंकि गरीब आदमी के लिए जीवन यापन का यह सबसे बेहतर और सस्‍ते में शुरू होने वाला बिजनेस है। इसलिए यदि आप 10000 में कौन सा बिजनेस करें समझना चाहते हैं, तो अपने शहर में रेहड़ी भी लगा सकते हैं।

हालांकि, यह काम थोड़ा कठिन जरूर है। लेकिन इसके अंदर लागत महज दस हजार रूपए आएगी। इसमें आपको सबसे पहले एक पुरानी रेहड़ी लेनी होगी। इसके बाद आप जो सामान बेचना चाहते हैं, वो खरीद लीजिए। बस फिर उसे बेचते जाइए और नया सामान खरीदते जाइए। इससे आपका अच्‍छा मुनाफा हो जाएगा।

पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करें

आपने जब भी दुकान से सामान खरीदा होगा तो देखा होगा कि दुकानदार हमेशा सामान एक गत्‍ते में पैक करके देता है। खास तौर पर मिठाई आदि। इसलिए यदि आप 10000 में कौन सा बिजनेस करें तलाश रहे हैं तो आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

इसके अंदर आपको सबसे पहले काम सीखना होगा। इसके बाद आपके पास बहुत सारे पेपर आ जाएंगे। आपका काम केवल ये होगा कि आपको उसे एक गत्‍ते का आकार दे देना होगा। इसके बाद जहां उसकी जरूरत है वहां पहुंचा देना होगा। इस तरह से यह बिजनसे दस हजार से भी कम की लागत में आसानी से शुरू हो सकता है। और आपका पूरा परिवार इस बिजनेस को मिलकर आसानी से चला सकता है।

चाय की दुकान का बिजनेस शुरू करें

चाय की दुकान आपको आज के समय में हर जगह मिल जाएगी। क्‍योंकि हमारे देश में काफी सारे लोग चाय पीते मात्र नहीं है, बाल्कि उसका नशा करते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो किसी चौक चौराहे पर चाय की दुकान भी खोल सकते हैं।

इसके लिए आपको एक सिलेंडर और कुछ बर्तन लेने होंगे। इसके बाद चाय बनाने से जुड़ी सामग्री लेनी होगी। बस फिर आप भगवान का नाम लेकर काम शुरू कर दीजिए। क्‍योंकि 10000 में कौन सा बिजनेस करें में इससे अच्‍छा बिजनेस कोई नहीं हो सकता है। इसलिए आप इस बिजनेस को यदि कर सकते हैं, तो अवश्‍य करें।

जूस बेचने का बिजनेस शुरू करें

जिस तरह से हमने आपको ऊपर बताया कि चाय का बिजनेस भी महज दस हजार में शुरू किया जा सकता है। इसी तरह से जूस का बिजनेस भी महज दस हजार में आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसके अंदर आप जिस भी चीज का चाहें आसानी से जूस बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको एक जूस निकालने वाली मशीन खरीदनी होगी और फिर एक रेहड़ी खरीदनी होगी। इसके बाद आप चाहें तो इसे किसी एक जगह खड़े होकर बेच सकते हैं या गलियों में घूम घूम कर बेच सकते हैं। ज्‍यादा कमाई के लिए आप सीजन के हिसाब से अनार, मौसमी, गाजर और गन्‍ने का जूस बदल बदल कर बेचते रहिए। इस बिजनेस में महज दस हजार की लागत आएगी।

फास्‍ट फूड की दुकान शुरू करें

फास्ट फूड की मांग हमारे युवाओं में लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने इलाके में एक फास्ट फूड की दुकान भी खोल सकते हैं। इसमें आप चावमीन, बर्गर और मोमोज आदि बेच सकते हैं। इस काम की खास बात ये है कि यह केवल दस हजार में शुरू भी हो जाएगा और इसमें 50 से 60 प्रतिशत तक मुनाफा होता है।

इसके लिए आपको सबसे पहले फास्‍ट फूड का काम सीखना होगा इसके बाद आपको एक रेहड़ी लेनी होगी और गैस चूल्‍हा लेना होगा। बस फिर आप जो भी चीज बनाकर बेचना चाहें उसे बेच सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप अपना काम साफ सफाई से कीजिए। क्‍योंकि आजकल लोग साफ सफाई का बड़ा ध्‍यान रखते हैं।

नाई का काम शुरू करें

वैसे नाई का काम कोई करना पसंद तो नहीं करता है। लेकिन मेहनत करके खाने में कोई बुराई नहीं होती है। इसलिए यदि आप चाहें तो नाई का काम भी शुरू कर सकते हैं। 10000 में कौन सा बिजनेस करें में नाई का बिजनेस एक बहुत फायदे का बिजनेस है।

इसके अंदर आप चाहें तो कोई दुकान ले लें या किसी चौक चौराहे पर बैठ जाएं। इसके बाद आप नाई से जुड़े कुछ जरूरी सामान खरीद लें। बस फिर आपके पास ग्राहक आते जाएंगे और आप उनके बाल और दाढ़ी काटकर पैसे ले सकते हैं। हालांकि, यदि आपको ये काम नहीं आता है तो आपको पहले सीखना होगा। क्‍योंकि बाल काटते समय यदि आपने गलती कर दी तो उसे ठीक नहीं किया जा सकता है।

ब्‍यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करें

महिलाओं के लिए ब्‍यूटी पार्लर एक तरह से सबसे दिल के करीब मानी जाने वाली चीज है। हालांकि, हमारे देश में ज्‍यादातर महिलाएं इच्‍छा होने के बाद भी ब्यूटी पार्लर केवल इसलिए नहीं जाती हैं क्‍योंकि वहां खर्चा बहुत आ जाता है।

इसलिए यदि आप चाहें तो अपने घर में ही महज दस हजार रूपए लगाकर एक ब्‍यूटी पार्लर खोल सकती हैं। जिससे काफी सारी महिलाएं आपके घर पर ही आने लगेंगी। इसके बाद आप उनका मेकअप कर दीजिए और उनसे पैसे ले लीजिए। यह काम इतना अच्‍छा है कि आपको यदि अच्‍छा मेकअप करना आ गया तो एक महिला अगली बार 4 महिलाओं को अपने साथ लेकर आएगी।

फोटो कॉपी का बिजनेस शुरू करें

किसी भी सरकारी विभाग में काम होने पर सबसे पहले आपसे फोटो कॉपी मांगी जाती है। इसलिए यदि आप चाहें तो फोटो कॉपी का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। 10000 में कौन सा बिजनेस करें में यह बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है।

इसके अंदर आपको केवल एक फोटो कॉपी करने की मशीन लेनी होगी और इसके बाद आपके पास पैसे बचें तो छोटी मोटी चीजें जैसे पेन, फार्म आद‍ि भी रख सकते हैं। बस फिर जैसे जैसे लोग आपके पास फोटो कॉपी करवाने आएंगे आपकी कमाई होने लगेगी। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपकी फोटो कॉपी की दुकान ऐसी जगह पर हो जहां आसपास कोई सरकारी दफ्तर हो।

सिलाई का बिजनेस शुरू करें

हम सभी लोग अपने कपड़े सिलवाने दर्जी के पास ही जाते हैं। और आपने उस दौरान देखा होगा कि उसके पास महज एक सिलाई मशीन होती है। जिससे वो काम करके रोजाना के कई हजार रूपए तक कमा लेता है। इसलिए यदि आप 10000 में कौन सा बिजनेस करें तलाश रहे हैं तो आप दर्जी का काम भी शुरू कर सकते हैं।

इसके अंदर आपको केवल एक सिलाई मशीन लेनी होगी और फिर उसके माध्‍यम से लोगों के कपड़े सीलकर देने होंगे। हालां‍कि, यदि आपको दर्जी का काम नहीं आता है तो आपको उससे पहले काम सीखना होगा। इसके बाद आप दर्जी का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक सदाबहार बिजनेस होने के साथ ही ऐसा बिजनेस है जो कि रोजाना आपकी कई हजार की कमाई तक करवा सकता है।

ब्‍लॉग बनाकर काम शुरू करें

यदि आप पढ़ें लिखे हैं और आपके पास कोई काम नहीं है और सोच रहे हैं कि 10000 में कौन सा बिजनेस करें तो आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं। इसके अंदर आपके पास केवल एक फोन होना चाहिए और उसके अंदर इंटरनेट।

इसके बाद आप आसानी से अपना ब्‍लॉग बना सकते हैं। बस फिर आप लगातार उसके ऊपर अच्‍छे अच्‍छे आर्टिकल डालते जाइए। इसके बाद लोग उसे पढ़ने आएंगे और उसमें काफी सारे ऐड दिखाई देंगे। जिससे आपकी कमाई होगी। ब्‍लॉग बनाने से जुड़ा यह काम बिल्‍कुल फ्री में भी आसानी से हो सकता है।

यूट्यूब चैनल पर काम काम शुरू करें

10000 में कौन सा बिजनेस करें के अंदर यूट्यूब भी काफी अच्‍छा विकल्प हो सकता है। इसके अंदर आपको केवल एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा इसके बाद उसके ऊपर लगातार वीडियो डालने होंगे। बस फिर लोग आपके वीडियो को देखेंगे और उसके बीच बीच में ऐड दिखाई देंगे। जिससे आपकी कमाई होगी।

यूट्यूब की खास बात ये है कि यहां पर आपको चैनल बनाने का एक रूपया भी नहीं देना होगा और साथ ही इसे आप पूरी तरह अपने फोन से ही चला सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान है। इसलिए यदि आप कम पढ़े लिखे भी हैं तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। और आपकी जेब पैसे नहीं भी हैं तो भी आप आसानी से चैनल शुरू कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करें

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग उसे कहा जाता है। जिसके अंदर आप किसी सामान का लिंक किसी दूसरे को साझा करते हैं और उस लिंक से यदि वो सामान खरीदता है तो आपकी उससे कमाई होती है।

इसके अंदर आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसी बड़ी वेबसाइट के साथ आसानी से ये काम शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी अच्‍छे सामान का लिंक अपने दोस्तों को भेजना होगा और फिर यदि वो सामान आपके भेजे लिंक से खरीदते हैं तो आपकी कमाई होगी। इस बिजनेस के लिए आपके पास केवल एक फोन और इंटरनेट मात्र होना चाहिए। यदि इससे कमाई की बात करें तो आप इससे रोजाना हजारों रूपए तक कमा सकते हैं।

FAQ

10000 में कौन सा बिजनेस करें?

महज दस हजार में शुरू होने वाले आज के समय में अनेकों बिजनेस हैं। जिनकी जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है।

क्‍या दस हजार में बिजनेस शुरू करना सही होगा?

यदि आपके पास और पैसे हैं तो बेहतर होगा कि आप और ज्‍यादा पैसों से बिजनेस शुरू करें। लेकिन यदि केवल दस हजार रूपए हैं तो आप दस हजार में भी बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।

दस हजार के बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है?

बिजनेस में कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है। जैसे कि बिजनेस टाइप, बिक्री, मुनाफा और आपका स्‍वभाव। इसलिए कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि आपका बिजनेस जितना पुराना होगा आपकी कमाई उतनी ज्‍यादा होगी।

दस हजार में बिजनेस कब शुरू करें?

दस हजार में बिजनेस शुरू करने से पहले आपको देखना होगा कि बाजार में मांग किस चीज की है और उसे पूरी करने के लिए फिलहाल कितनी चीजें मौजूद हैं। यदि आपको उसमें कहीं संभावना दिखाई देती है तो आप दस हजार रूपए वाला बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 10000 में कौन सा बिजनेस करें। इसे जानने के बाद आपने देखा होगा कि आज के समय में भी महज दस हजार में शुरू होने वाले अनेकों बिजनेस हैं। जिनकी मदद से आप रोजाना हजारों रूपए तक कमा सकते हैं। बस आपके अंदर काम करने की इच्‍छा और जुनून होना चाहिए। All In Hindi की पूरी टीम दुआ करती है कि आपका बिजनेस सफल हो।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment